अगर आपको सिक्कों या पुराने नोटों को एकत्र करने का शौक है तो समझिए कोरोना काल के इस दौर में आपकी मौज है। आप बिना मेहनत किए घर बैठे लखपति आराम से बन जाएंगे।
अगर आपको सिक्कों या पुराने नोटों को एकत्र करने का शौक है तो समझिए कोरोना काल के इस दौर में आपकी मौज है। आप बिना मेहनत किए घर बैठे लखपति आराम से बन जाएंगे।
दरअसल, आज कल कई ऐसी (Online Site) ऑनलाइन साइट्स हैं जो पुराने सिक्कों और नोटों (Currency) की नीलामी कर रही हैं। इन सिक्कों और नोटों के बदले आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं।
अगर आपने भी सिक्के और नोट इकट्ठे कर रखें तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। आपके पास पुराने नोटों का कलेक्शन है तो फटाफट उसे ऑनलाइन नीलामी के लिए डाल दीजिए। इसके लिए आपके पास 1, 2, 10, 100, 200, 500, 2000 के नोट में सिर्फ एक खासियत होना जरूरी है।
जो नोट आपके पास हैं उनमें 786 नंबर की सीरीज वाला कोई भी करेंसी नोट (Currency Note) है तो फिर आप ई-बे वेबसाइट (Ebay Website) पर जाकर और वहां अपने इस खास नोट के अच्छे खासे दाम वसूल सकते हैं।
कैसे बेचें
अगर आपके पास इस तरह सिक्के हैं तो सबसे पहले आपको संबंधित वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगाष इसके बाद आप अपने सिक्के की दोनों साइड की फोटो अपलोड कर दीजिए। फिर जिसे भी खरीदना होगा वो आपसे संपर्क करेंगे। फिर इसके बाद आप पर निर्भर करता है कि उस सिक्के को आप कितने में बेचते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।