Credit Cards

Post Office Saving Scheme: सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने पर बनेगा लाखों का फंड, नहीं है कोई जोखिम, पैसे भी सुरक्षित

Post Office Saving Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश कर मैच्योरिटी में मोटी रकम पाना चाहते हैं, तो रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करके मोटी कमाई कर सकते हैं। हर महीने सिर्फ 5000 रुपये जमा करने पर 8 लाख रुपये तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। जानिए इस स्कीम की खासियत

अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) ऐसी स्कीम है, जो छोटी बचत को बढ़ावा देती है।

आज कल के इस अर्थ युग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहते हैं। अगर आप भी कोई बड़ा निवेश कर मोटा फंड बनाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स बेहद पॉपुलर हैं। इसके जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposit – RD) है। इसमें आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहेगा। यानी किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। जितना पैसा निवेश करेंगे। उससे कहीं ज्यादा रिटर्न मिलेगा। हर महीने सिर्फ 5000 रुपये निवेश करने पर 8 लाख रुपये तक की मोटी रकम जुटा सकते हैं। वहीं 10,000 रुपये जमा करने पर 16 लाख का मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।

बता दें कि डाक घर की डिपॉजिट पर भारत सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है। जब कि बैंकों में जमा पर अधिकतम 5 लाख तक ही रकम सुरक्षित रहती है। इस तरह, हर महीने छोटी बचत को निवेश कर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम से करें मोटी कमाई


पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) ऐसी स्कीम है। जो छोटी बचत को बढ़ावा देती है। वैसे तो इसकी मैच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। डाक घर की RD में हर महीने कम से कम 100 रुपये जमा करना होता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसके जरिए शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इसके साथ ही चक्रवृद्धि ब्याज (compound interest) की दर से ब्याज मिलेगा। RD में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा मिलती है।

ऐसे बनाएं 8 लाख का फंड

अगर आप हर महीने डाक घर की RD में 5,000 रुपये जमा करते हैं। तब 10 साल की अवधि में मैच्योरिटी पर 8,54,272 रुपये मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की RD पर मौजूदा समय में 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है।

लग सकता है जुर्माना

निश्चित समय पर जमा नहीं करने पर पेनल्टी देनी पड़ती है। यह प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रुपये होगी। कहने का मतलब ये हुआ कि अगर आप कोई भी किश्त जमा नहीं कर पाते हैं, तो आपको 1 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा। वहीं 4 बार किश्त न भरने पर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

लोन की है सुविधा

एक साल के बाद जमा रकम का 50 फीसदी तक एक बार लोन लेने की भी सुविधा मुहैया कराई जाती है। जिसे ब्याज के साथ एकमुश्त रिपेमेंट किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस अकाउंट को एक डाक घर से दूसरे में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसे IPPB सेविंग अकाउंट के जरिए ऑनलाइन भी किश्त जमा कर सकते हैं।

ATM से भी निकाल पाएंगे PF का पैसा, EPFO में बड़े बदलाव की तैयारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।