सरकार ने पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से संचालित की जाने वाली छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज को बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब पोस्ट ऑफिस योजनाएं सेविंग और इनवेस्टमेंट के लिहाज से बैंक एफडी (Bank FD) से बेहतर ऑप्शन साबित हो रही हैं। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आप इसकी टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। सरकार की तरफ से बैक-टू बैक इंटरेस्ट रेट में इजाफा किए जाने की वजह से यह योजना इनवेस्टमेंट के लिहाज से काफी शानदार साबित हो सकती है। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी सारी डिटेल के बारे में।
क्या है पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत कोई भी भारतीय व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना में आप अपना ज्वाइंट अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं। साथ ही किसी नाबालिग की ओर से उसके अभिभावक द्वारा भी खाता खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए अपना खाता खुलवा सकते हैं। अलग अलग अवधि के खातों पर आपको अलग अलग ब्याज भी मिलेगा।
कितनी रकम से शुरू कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post Office TD) में आप कम से कम 1000 रुपये से अपना खाता खुलवा सकते हैं। योजना के तहत निवेश करने की कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। इस योजना में ग्राहकों को सालाना आधार पर ब्याज दिया जाएगा। साथ ही मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद आप अपने अकाउंट को आगे भी बढ़ा सकते हैं। हालांकि आप इस योजना में निवेश शुरू करने के बाद छह महीने तक कोई भी निकासी नहीं कर पाएंगे।
मिलने वाला ब्याज और टैक्स बेनिफिट
पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम में आपको काफी शानदार ब्याज का फायदा भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस योजना में 1 साल की अवधि पर 6.8 फीसदी, 2 साल की अवधि पर 6.9 फीसदी, तीन साल की अवधि पर 7 फीसदी और पांच साल की अवधि पर 7.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है। वहीं इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80-सी के मुताबिक इसमें आपको टैक्स पर कटौती का लाभ हासिल होता है।