Post Office Scheme: इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, 1 लाख रुपये 5 साल में हो जाएंगे इतने रुपये

Post Office Scheme: पोस्‍ट ऑफिस में 1 साल से 5 साल तक की TD (Term Deposit) खुलवा सकते हैं। यह स्मॉल सेविंग्स स्कीम के दायरे में आती है

अपडेटेड Sep 18, 2022 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) का फायदा बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस से भी मिलता है।

Post Office Scheme: अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं। जहां जोखिम बिल्कुल भी न रहें और शानदार रिटर्न मिले तो आप पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें टर्म डिपॉजिट (Term Deposit - TD) बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) का फायदा बैंक के अलावा डाकघर से भी मिलता है। बस फर्क ये है कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) में आपकी इन्वेस्टमेंट्स हमेशा सुरक्षित रहती है और वापसी मिलने की भी गारंटी रहती है।

टर्म डिपॉजिट में बेहतर रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है। आप इस स्कीम में 1, 2, 3 और 5 साल तक की अलग-अलग अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इन सभी अवधि पर अलग-अलग ब्याज दरें हैं।

1 लाख रुपये के निवेश पर बन जाएंगे 139407 रुपये के मालिक


पोस्ट ऑफिस में 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.7 फीसदी सालाना है। यानी अगर कोई 1 लाख रुपये की जमा से 5 साल मैच्योरिटी पीरियड वाला टर्म डिपॉजिट खुलवाता है तो 6.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद वह 139407 रुपये का मालिक बन जाएगा। वहीं एक साल, 2 साल और 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5 फीसदी सालाना है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए मिनिमम उम्र 18 साल होनी चाहिए। लेकिन, 10 साल के अधिक उम्र के बच्चों का अकाउंट अभिभावक की देखरेख में खुल सकता है। कम से कम 1,000 रुपये के निवेश के साथ यह खाता खुलवाना होगा। इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसे हो जाएंगे डबल, नहीं है पैसा डूबने का कोई खतरा

प्रीमैच्योर क्लोजिंग के नियम

पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम को 6 महीने पूरे होने के बाद कभी भी बंद करा सकते हैं। 6 महीने से 12 महीने पूरे होने तक टर्म डिपॉजिट स्कीम में पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर लागू होती है। ऐसी स्थिति में टर्म डिपॉजिट की ब्याज नहीं मिलेगी।

मिलती हैं ये सुविधाएं

पोस्‍ट ऑफिस TD पर नॉमिनेशन सुविधा, अकाउंट एक पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराने की सुविधा मुहैया कराई जाती है। एक ही पोस्‍ट ऑफिस में कई TD खुलवाने की सुविधा, सिंगल अकाउंट को ज्वॉइंट में या ज्वॉइंट अकाउंट को सिंगल में कन्वर्ट कराने की सुविधा, अकाउंट एक्सटेंड कराने की सुविधा, इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग सुविधाएं मौजूद हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।