पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसे हो जाएंगे डबल, नहीं है पैसा डूबने का कोई खतरा

Post Office: पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्माल सेविंग स्कीम है। इसमें निवेश करने पर 124 महीने में पैसे डबल हो जाएंगे। इसमें कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
मौजूदा समय में इसमें सालाना आधार पर 6.9 फीसदी के दर से ब्याज मिल रहा है।

Post Office: अगर आप लंबी अवधि में गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के कुछ स्कीम पर निवेशकों को कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। ऐसे एक किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra – KVP) है। यह एक ऐसी स्माल सेविंग स्कीम है। जिसके जरिए आप अपनी रकम को दोगुना कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस से सर्टिफिकेट के रूप में इस योजना की पेशकश की जाती है।

यह एक फिक्स्ड रेट सेविंग प्लान होता है। इस योजना में निवेश करने पर आपकी रकम 124 महीनों (10 साल और 4 महीने) में दोगुनी हो जाएगी। किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में इस समय 6.9 फीसदी की दर से सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रही है।

जानिए स्कीम की खासियत


न्यूनतम और अधिकतम डिपॉजिट: किसान विकास पत्र में कम से कम 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.। आप कितने भी KVP अकाउंट खोल सकते हैं। मौजूदा समय में इसका मैच्योरिटी पीरियड 124 महीना है। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में समय से पहले पैसे निकाले जा सकते हैं। किसान विकास पत्र योजना के तहत कोई भी वयस्क या एक नाबालिग अकाउंट खुलवा सकते हैं। नाबालिग के अकाउंट खुलवाने पर 10 साल की उम्र पूरी होने के बाद उसके नाम से अकाउंट हो जाएगा। इसके अलावा तीन व्यक्ति एक साथ जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।

PPF, सुकन्या समृद्धि सहित अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर जल्द बढ़ सकती हैं ब्याज दरें, जानिए क्यों

कर सकते हैं ट्रांसफर

किसान विकास पत्र के अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं। यहां तक कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भी केवीपी ट्रांसफर किया जा सकता है। इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है। किसान विकास पत्र देशभर में किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है।

टैक्स छूट

किसान विकास पत्र स्कीम इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत आती है। लिहाजा इसमें 80 C के तहत टैक्स में छूट हासिल की जा सकती है। अगर आप इस स्कीम में 50,000 रुपये से अधिक का निवेश करते हैं। तब आपको पैन कार्ड की डिटेल्स शेयर करनी होगी। किसान विकास पत्र स्कीम को गांरटी के तौर पर इस्तेमाल कर आप लोन भी ले सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।