PPF, सुकन्या समृद्धि सहित अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर जल्द बढ़ सकती हैं ब्याज दरें, जानिए क्यों

स्मॉल सेविंग इनवेस्टमेंट्स और सरकारी सिक्योरिटीज के रिटर्न में सीधा संबंध है। यही वजह है कि न सिर्फ पीपीएफ पर ब्याज दर बढ़ेगी, बल्कि स्मॉल     सेविंग इनवेस्टमेंट पर भी असर होगा

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
बीते करीब 27 माह से स्माल सेेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान ब्याज दरों में संशोधन किया गया था

PPF, small savings : सरकारी सिक्योरिटीज (G sec) यील्ड में उछाल के साथ, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी PPF और अन्य स्माल सेविंग (small savings) स्कीम्स पर ब्याज दरें जल्द बढ़ सकती हैं। इन दरों की हर तिमाही में समीक्षा की जाती है और इस बार इस महीने के अंत में रिव्यू होगा। वर्तमान में PPF पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है, जबकि सरकारी सिक्योरिटीज की यील्ड 7.3 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है।

क्यों बढ़ सकती हैं ब्याज दरें

हालांकि, बीते करीब 27 माह से ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान ब्याज दरों में संशोधन किया गया था।


एक एक्सपर्ट के मुताबिक, पीपीएफ की ब्याज दर जल्द बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा, स्मॉल सेविंग इनवेस्टमेंट्स और सरकारी सिक्योरिटीज के रिटर्न में सीधा संबंध है। यही वजह है कि न सिर्फ पीपीएफ पर ब्याज दर बढ़ेगी, बल्कि स्मॉल सेविंग इनवेस्टमेंट पर भी असर होगा।

10 लाख रुपये का निवेश करना चाहते हैं तो SBI MF के डिप्टी MD से जानिए कहां निवेश से होगा फायदा

सरकारी सिक्योरिटीज की यील्ड से ज्यादा होती हैं ब्याज दरें

पीपीएफ के अलावा स्माल सेविंग्स प्रोडक्ट्स में National Savings Certificates (NSC), KVP, Time-deposits, Senior Citizens Savings Scheme और Sukanya Samriddhi Yojana शामिल हैं।

इन स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें सरकारी सिक्योरिटीज से संबंधित होती है और जी-सेक यील्ड्स के आसपास और उससे ज्यादा होती है।

SBI: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बढ़ाया BPLR, महंगे हो जाएंगे आपके सभी तरह के लोन

PPF, SSY और अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की मौजूदा ब्याज दरें

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) - 7.1 फीसदी

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- 6.8 फीसदी

वन ईयर टर्म डिपॉजिट स्कीम -5.5 फीसदी

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSC)- 7.4 फीसदी

सुकन्या समृद्धि योजना -7.6 फीसदी

5 साल की आरडी- 5.8 फीसदी

सेविंग डिपॉजिट ब्याज दर- 4 फीसदी

टर्म डिपॉजिट 1 से 5 साल तक ब्याज दर- 5.5-6.7 फीसदी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।