PPF, small savings : सरकारी सिक्योरिटीज (G sec) यील्ड में उछाल के साथ, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी PPF और अन्य स्माल सेविंग (small savings) स्कीम्स पर ब्याज दरें जल्द बढ़ सकती हैं। इन दरों की हर तिमाही में समीक्षा की जाती है और इस बार इस महीने के अंत में रिव्यू होगा। वर्तमान में PPF पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है, जबकि सरकारी सिक्योरिटीज की यील्ड 7.3 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है।
क्यों बढ़ सकती हैं ब्याज दरें
हालांकि, बीते करीब 27 माह से ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान ब्याज दरों में संशोधन किया गया था।
एक एक्सपर्ट के मुताबिक, पीपीएफ की ब्याज दर जल्द बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा, स्मॉल सेविंग इनवेस्टमेंट्स और सरकारी सिक्योरिटीज के रिटर्न में सीधा संबंध है। यही वजह है कि न सिर्फ पीपीएफ पर ब्याज दर बढ़ेगी, बल्कि स्मॉल सेविंग इनवेस्टमेंट पर भी असर होगा।
सरकारी सिक्योरिटीज की यील्ड से ज्यादा होती हैं ब्याज दरें
पीपीएफ के अलावा स्माल सेविंग्स प्रोडक्ट्स में National Savings Certificates (NSC), KVP, Time-deposits, Senior Citizens Savings Scheme और Sukanya Samriddhi Yojana शामिल हैं।
इन स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें सरकारी सिक्योरिटीज से संबंधित होती है और जी-सेक यील्ड्स के आसपास और उससे ज्यादा होती है।
PPF, SSY और अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की मौजूदा ब्याज दरें
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) - 7.1 फीसदी
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- 6.8 फीसदी
वन ईयर टर्म डिपॉजिट स्कीम -5.5 फीसदी
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSC)- 7.4 फीसदी
सुकन्या समृद्धि योजना -7.6 फीसदी
सेविंग डिपॉजिट ब्याज दर- 4 फीसदी
टर्म डिपॉजिट 1 से 5 साल तक ब्याज दर- 5.5-6.7 फीसदी