Credit Cards

सिर्फ 95 रुपये रोजाना के प्रीमियम में मिलेंगे 14 लाख रुपये, इस सरकारी स्कीम में है कमाई का अच्छा मौका

Post Office Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme: 19 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का फायदा उठा सकता है। इसमें 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी मिलता है

अपडेटेड Nov 04, 2022 पर 7:01 PM
Story continues below Advertisement
ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना आपकी सभी चिंताओं को खत्म कर देगी।

Post Office Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme: वित्तीय निवेश हमेशा आपके भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ बुरे समय या इमरजेंसी के लिए तैयार रहने का एक सही तरीका है। इसके बाद भी कई लोग सेविंग करने से बचते हैं। सेविंग से बचने के पीछे बड़ा कारण ज्यादा प्रीमियम भी होना है। अब ऐसी कई योजनाएं हैं जिनमें प्रीमियम या निवेश काफी कम है, जिसमें ग्रामीण आबादी भी पैसा निवेश कर सकती है। ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) नाम की एक छोटी बचत योजना आपकी सभी चिंताओं को खत्म कर देगी।

10 लाख रुपये मिलता है इंश्योरेंस

19 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का फायदा उठा सकता है। इसमें 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। अगर पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार का पैसा मिलेगा। यह योजना के 2 मैच्योरिटी पीरिड होते हैं। खाताधारक 15 साल या 20 साल का मैच्योरिटी पीरियड चुन सकता है। 15 साल की पॉलिसी के तहत बीमित राशि का 20-20 प्रतिशत 6, 9 और 12 साल पूरे होने पर मनी-बैक के रूप में मिलेगा। वहीं, 20 साल की पॉलिसी में 8, 12 और 16 साल पूरे होने पर मनी-बैक मिलता है। शेष 40 प्रतिशत मैच्योरिटी पर बोनस के साथ मिलता है।


मैच्योरिटी पर मिलेगा 14 लाख रुपया

अगर 25 साल का व्यक्ति 7 लाख रुपये की सम एश्योर्ड के साथ 20 साल की पॉलिसी लेता है तो उसे हर दिन 95 रुपये का प्रीमियम देना होगा। यह एक महीने में 2850 रुपये और 6 महीने में 17,100 रुपये है। आपको आपका पैसा वापस मिल जाएगा लेकिन मैच्योरिटी पर यह रकम बढ़कर 14 लाख रुपये हो जाएगी। इस योजना में आपको पैसे वापस करने के अलावा समय-समय पर पैस भी मिलता है।

बीच में भी मिलता है पैसा

20 साल की पॉलिसी में 7 लाख रुपये की सुनिश्चित राशि के साथ, आपको ऊपर बताए अनुसार आठवें, बारहवें और 16वें साल में तय राशि का 20 प्रतिशत मिलता है। 7 लाख रुपये का 20 प्रतिशत राशि 1.4 लाख रुपये है और इसलिए तीन बार भुगतान करने पर यह राशि 4.2 लाख रुपये हो जाएगी। इसके बाद 20वें साल में आपको 2.8 लाख रुपये मिलेंगे, जिससे सम एश्योर्ड की रकम पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपको सालाना 48 रुपये प्रति हजार रुपये बोनस मिलेगा। 20 साल में यह राशि 6.72 लाख रुपये हो जाएगी। यानी मैच्योरिटी पर आपको कुल 9.52 लाख रुपये मिलेंगे। मनी बैक और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि एक साथ 13.72 लाख रुपये होगी।

इन इन्वेस्टर के लिए है फायदेमंद योजना

यह योजना उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जो मैच्योरिटी पीरियड का इंतजार नहीं कर पाते। जिन्हें कुछ साल में पैसों की जरूरत यानी कैश निकालने की जरूरत पड़ती है। उनके लिए यह योजना काम आ सकती है।

IndiGo Q2- इंडिगो को दूसरी तिमाही में हुआ 1,583.33 करोड़ रुपए का घाटा, ATF की बढ़त कीमतों और रुपए की कमजोरी से मुश्किलें रहेगी कायम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।