वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर मिलती है
Senior Citizens Savings Scheme: सरकार ने हाल ही में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) सहित कई छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों का ऐलान किया है। जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें अभी भी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में बहुत अधिक हैं।
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), बुजुर्ग लोगों के लिए खासतौर से डिजाइन की गई एक स्पेशल सेविंग्स स्कीम है। यह 60 साल से अधिक आयु के भारतीयों के लिए है, जिसका मतलब है कि इस योजना को खरीदते समय आवेदक की उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। जो लोग स्वैच्छिक सेनानिवृत्ति (VRS) लेकर अपनी नौकरियों से रिटायर हुए हुए हैं, वे भी SCSS अकाउंट खोल सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर मिलती है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की खासियतें-
- एक व्यक्ति न्यूनतम 1,000 रुपये जमा करके SCSS खाता खोल सकता है। वहीं अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। खाते में जमा राशि 1,000 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत ब्याज दर 7.4 फीसदी है, जो सबसे ज्यादा है। ब्याज तिमाही आधार पर है, जिसकी गणना 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को होती है।
- यदि SCSS खाते में कोई अतिरिक्त जमा किया जाता है, तो अतिरिक्त राशि जमाकर्ता को तुरंत वापस कर दी जाएगी।
- इस योजना के तहत मैच्योरिटी अवधि 5 साल है, लेकिन इससे आगे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
- इस योजना के तहत निवेश इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के लाभ के लिए मान्य है। हालांकि, अगर SCSS खाते पर मिलने वाले कुल ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये से अधिक है तो उस ब्याज पर टैक्स लगेगा। धारा 80C के तहत, व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स में छूट ले सकता है।
- यदि कोई SCSS खाता एक साल से पहले बंद कर दिया जाता है, तो कोई ब्याज देय नहीं होगा और अगर इस दौरान खाते में कोई ब्याज भुगतान किया गया है तो उसे नियमानुसार वसूल लिया जाएगा।
- खाताधारक की मृत्यु होने की स्थिति में, मृत्यु की तारीख से SCSS खाता पर सामान्य बचत खाते की दर से ब्याज मिलेगा।
- 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति, जो भारतीय नागरिक हो।
- 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी, बशर्ते की वह रिटायरमेंट लाभ मिलने के एक महीने के अंदर ही इस स्कीम में निवेश करें।
- 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु वाले सेना या डिफेंस के रिटायर्ड कर्मचारी भी SCSS खाता खोल सकते हैं, बशर्ते की वह रिटायरमेंट लाभ मिलने के एक महीने के अंदर ही इस स्कीम में निवेश करें।
- HUF और NRI को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने की अनुमति नहीं है।
पोस्टऑफिस या बैंकों में खुलवा सकते हैं खाता
पोस्ट ऑफिस के अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ICICI बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे कई बैंको में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का खाता खोला जा सकता है।