Credit Cards

पैसे से पैसे छापने का ये है बेहद सरल फॉर्मूला, 40 की उम्र में बन जाएंगे करोड़पति

SIP Hit Formula: करोड़पति बनने के लिए हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बता रहे हैं। जिसमें 15 साल में करोड़पति बन जाएंगे। यह फॉर्मूला 25 साल से लेकर 45 साल तक के लोगों पर फिट बैठता है। अगर 25 की उम्र में यह प्लान शुरू करते हैं तो 40 साल में करोड़पति बन जाएंगे। इसके लिए आपको निवेश का बेहतर प्लान बनाना होगा

अपडेटेड Jul 30, 2024 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
SIP Hit Formula: पिछले कुछ समय से SIP काफी लोकप्रिय हुई है। कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा मिलने की वजह से लोग ज्यादा पैसे लगा रहे हैं।

“पैसा पैसे को खींचता है” ये तो आपने सुना ही होगा। आज हम आपको कुछ ऐसा ही फॉर्मूला बता रहे है। जिसे पैसे से पैसे छापने की मशीन कहते हैं। इसमें आपको न तो कोई बिजनेस करना है, न कोई नौकरी करनी है। सिर्फ योजना बनानी है। फिर उसके मुताबिक चलना है। इसके बाद आपका पैसे से पैसे बनना शुरू हो जाएगा। आपने देखा भी होगा कि कुछ लोग सिर्फ 10-15 साल के भीतर फर्श से अर्श पर पहुंच जाते हैं। इसकी वजह ये हो सकती है कि उन्होंने बेहतर योजना बनाई होगी। फिर इसके बाद आगे बढ़े होंगे। इसके लिए आप SIP में निवेश बढ़ा सकते हैं।

दरअसल, पिछले कुछ सालों से सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan – SIP) की ओर लोगों का फोकस ज्यादा बढ़ा है। SIP के जरिए लोग म्‍यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। इसमें 12 फीसदी से लेकर 15 फीसदी और इससे ज्‍यादा भी फायदा लोगों को मिला है। दरअसल, कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा मिलने की वजह से लोग इसमें ज्यादा पैसे लगाते हैं। इसमें पैसा भी काफी तेजी से बढ़ता है। इतना अच्‍छा रिटर्न शायद ही किसी स्‍कीम में मिलेगा। इसमें कुछ बातों को ध्यान में रखकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

SIP में क्या है 15X15X15 का फॉर्मूला?


15X15X15 फॉर्मूले के मुताबिक, आपको 15,000 रुपये हर महीने 15 सालों तक किसी ऐसी स्‍कीम में निवेश करना होता है। जिसमें 15 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल सके। यहां SIP में निवेश की बात इसलिए की जा रही है कि इतना रिटर्न SIP के जरिए मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। 15X15X15 के फॉर्मूले को अपनाकर अगर आप SIP में निवेश करते हैं तो 15,000 रुपये महीने के हिसाब से 15 सालों में कुल निवेश 27,00,000 रुपये का होगा। अगर इस पर 15 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिला तो 15 साल में कुल 74,52,946 रुपये बन जाएंगे। इस तरह निवेश की गई रकम और ब्‍याज को मिलाकर 15 सालों में 1,01,52,946 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। हालांकि, अगर आपको 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिला तो करोड़पति बनने में दो साल और यानी 17 साल का समय लगेगा। ऐसे में 17 सालों में आपका 1,00,18,812 रुपये का फंड तैयार होगा।

फॉर्मूला है बेहद कारगर

अब आपकी उम्र 25 साल है, उम्र 30 साल है, या फिर उम्र 35 से 40 साल है। हर किसी पर ये फॉर्मूला सटीक बैठता है। सिर्फ 15 साल तक इस फॉर्मूले को अपनाकर देखना है। 25 साल वाले को 40 की उम्र में कामयाबी मिल जाएगी। 30 साल वाले को 45 की उम्र में और 40 साल वाले को 55 की उम्र पूरी होते-होते इस फॉर्मूले के तहत करोड़पित बन जाएंगे। जिसकी अभी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।

ये जरूरी बात जान लें तो नहीं होंगे परेशान

अब म्यूचुअल फंड्स के बाजार से जुड़े होने के कारण SIP में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है। इसका रिटर्न बाजार पर आधारित होता है। लेकिन लंबी अवधि में यह 15 और 20 फीसदी तक का रिटर्न भी दे सकता है। इसका औसत रिटर्न 12 से 15 फीसदी तक माना जाता है।

डायरेक्ट प्लान की जगह रेगुलर प्लान में निवेश करना ज्यादा बेहतर

SIP शुरू करना बहुत आसान है। SIP में दो तरीकों से निवेश किया जाता है, पहला डायरेक्ट प्लान और दूसरा रेगुलर प्लान में आसानी से निवेश करना शुरू किया जा सकता है। डायरेक्ट प्लान में कोई मिडिल मैन या कोई ब्रोकर नहीं होता है। इसमें किसी भी कंपनी की योजना में डायरेक्ट एएमसी के जरिए निवेश कर सकते हैं। इससे अच्छा खासा रिटर्न भी हासिल हो सकता है।

Tax Saving FDs: पांच साल के टर्म डिपॉजिट पर इन बैंकों में मिल रहा 7% ब्याज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।