Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य के लिए भी केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इसमें एक सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) – SSY) भी है। जिसे साल 2015 में मोदी सरकार ने शुरू की थी। सरकार ने इस योजना के लिए ब्याज दर में इजाफा कर दिया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की दरों (SSY Interest Rate) को बढ़ा दिया है। इस योजना में ब्याज दर को 0.40 फीसदी बढ़ाया गया है। इस समय इस योजना में 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है। यानी इसमें मैच्योरिटी पर 3 गुना से ज्यादा यानी 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न की गारंटी है।
सरकार हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small Savings Schemes Interest Rate) की घोषणा करती है। अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी गई है।
जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना योजना की मेच्योरिटी पीरियड 21 साल है। लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है। बाकी बचे साल के लिए ब्याज मिलता रहता है। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये सालाना जमा कर सकते हैं। निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है। योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है। मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 69.80 लाख रुपये तक की रकम जुटाई जा सकती है। इस स्कीम में किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। इसमें ब्याज भी अन्य योजनाओं के मुकाबले अच्छी मिलती है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है।
मैच्योरिटी पर मिलेंगे करीब 70 लाख रुपए
SSY पर ब्याज: 8 फीसदी सालाना है
अधिकतम निवेश: 1.50 लाख रुपए सालाना
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपए
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,80,100 रुपए
ब्याज का फायदा: 47,30,100 रुपए
10 साल की उम्र से पहले खुलवा लें खाता
सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों की उम्र 10 वर्ष पूरी होने से पहले खाता खुलवाया जा सकता है। परिवार की अधिकतम दो बेटियों का खाता इस स्कीम में खुलवाया जा सकता है। इस योजना में किए गए निवेश से आप बेटी की शादी हाएर एजुकेशन के लिए फंड तैयार कर सकते हैं।