Credit Cards

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों को सरकार ने दिया तोहफा, अब 22.50 लाख की जगह मिलेंगे 70 लाख रुपए

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार ने सुकन्‍या समृद्धि योजना की ब्‍याज दर में इजाफा कर दिया है। बेटियों का भविष्‍य को संवारने वाली इस योजना से बेटियों को काफी फायदा होगा। पहले इसमें 7.6 फीसदी ब्याज मिल रही थी। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 8 फीसदी सालाना कर दिया है। इस योजना मेच्योरिटी पीरियड 21 साल है। यह बेटियों के लिए पॉपुलर योजना है

अपडेटेड Apr 04, 2023 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्‍योरिटी पर 3 गुना से ज्‍यादा यानी 200 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न की गारंटी है

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य के लिए भी केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इसमें एक सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) – SSY) भी है। जिसे साल 2015 में मोदी सरकार ने शुरू की थी। सरकार ने इस योजना के लिए ब्याज दर में इजाफा कर दिया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की दरों (SSY Interest Rate) को बढ़ा दिया है। इस योजना में ब्याज दर को 0.40 फीसदी बढ़ाया गया है। इस समय इस योजना में 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है। यानी इसमें मैच्‍योरिटी पर 3 गुना से ज्‍यादा यानी 200 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न की गारंटी है।

सरकार हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small Savings Schemes Interest Rate) की घोषणा करती है। अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी गई है।

जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना


सुकन्या समृद्धि योजना योजना की मेच्योरिटी पीरियड 21 साल है। लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है। बाकी बचे साल के लिए ब्याज मिलता रहता है। इस स्‍कीम में ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये सालाना जमा कर सकते हैं। निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है। योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है। मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 69.80 लाख रुपये तक की रकम जुटाई जा सकती है। इस स्कीम में किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। इसमें ब्‍याज भी अन्‍य योजनाओं के मुकाबले अच्छी मिलती है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है।

सीनियर सिटीजन्स के लिए बड़े काम की है पोस्ट ऑफिस की SCSS स्कीम, मिलेगा बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा

मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे करीब 70 लाख रुपए

SSY पर ब्याज: 8 फीसदी सालाना है

अधिकतम निवेश: 1.50 लाख रुपए सालाना

15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपए

21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,80,100 रुपए

ब्‍याज का फायदा: 47,30,100 रुपए

10 साल की उम्र से पहले खुलवा लें खाता

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों की उम्र 10 वर्ष पूरी होने से पहले खाता खुलवाया जा सकता है। परिवार की अधिकतम दो बेटियों का खाता इस स्कीम में खुलवाया जा सकता है। इस योजना में किए गए निवेश से आप बेटी की शादी हाएर एजुकेशन के लिए फंड तैयार कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।