अगर आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा या शादी के लिए पैसे इकट्ठा करना चाहते हैं तो आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के बारे में सोच सकते हैं। इस स्कीम को सरकार का समर्थन हासिल है। यह स्कीम 2015 में शुरू हुई थी। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं। हम यह भी जानेंगे कि कैसे हर महीने 12500 रुपये के डिपॉजिट से इस स्कीम की मदद से 64 लाख रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।
अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल तक है तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। यह स्कीम बैंक और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। आप अपनी बेटी के नाम से इन बैंकों या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन कर सकते हैं। यह स्कीम टैक्स की एग्जेम्प्ट, एग्जेम्प्ट, एग्जेम्प्ट (EEE) कैटेगरी में आती है। इसका मतलब है कि इसमें कंट्रिब्यूशन के किसी स्टेज पर टैक्स नहीं लगता है।
SSY में एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख रुपये तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत आने वाले इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में शामिल है। इसका मतलब है कि इसमें 1.5 लाख रुपये निवेश कर टैक्स छूट हासिल की जा सकती है। यह ध्यान रखना होगा कि इस स्कीम में बेटी के 21 साल के होने पर ही आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं। उसके 18 साल के होने पर 50 फीसदी पैसा निकालने की इजाजत है।
फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में SSY का इंटरेस्ट रेट 7.6 फीसदी है। यह रिटेल इनफ्लेशन रेट से ज्यादा है। साथ ही कई दूसरी सरकारी इनवेस्टमेंट स्कीमों के इंटरेस्ट रेट से ज्यादा है। इस तरह इंटरेस्ट रेट के लिहाज से भी यह दूसरी स्कीमों के मुकाबले अट्रैक्टिव है। साथ ही इसमें किसी तरह का जोखिम नही है।
अगर इस स्कीम में हर महीने 12,500 रुपये निवेश किया जाता है तो साल में आप कुल 1.5 लाख रुपये निवेश करेंगे। इसका मतलब है कि आप कुल 1.5 लाख रुपये पर टैक्स डिडक्शन हासिल कर सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में निवेश जारी रखते हैं तो बेटी के 21 साल के होने पर आपका कुल फंड बढ़कर 64 लाख रुपये हो जाएगा।
अगर आपकी बेटी एक साल की है और आप SSY अकाउंट खोलते हैं तो आपको इसमें अगले 14 साल तक निवेश जारी रखना होगा। इस अकाउंट से पूरा पैसा आप बेटी के 21 साल के होने पर ही निकाल सकते हैं। अगर इस पूरी अवधि के लिए 7.60 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मान लिया जाए तो SSY का कैलकुलेटर बताता है कि मैच्योरिटी पर आपका पैसा बढ़कर 64 लाख रुपये हो जाएगा।