Credit Cards

SIP के जरिए हर महीने करें 6000 रुपये निवेश, 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी कमाई, जानिए कैसे

SIP: बैंक और पोस्ट ऑफिस में अगर आप निवेश करते हैं तो वहां मोटा फंड बनाना काफी कठिन काम है। वहीं अगर आप सिस्टमेटिक तरीके से यानी SIP के जरिए निवेश करते हैं तो लंबी अवधि में मोटा फंड बना सकते हैं। लंबी अवधि के लिए कई ऐसे फंड्स हैं। जिनमें 12 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है

अपडेटेड Mar 15, 2023 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
SIP के जरिए लंबी अवधि में मोटी कमाई कर सकते हैं

SIP: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो अपने रिटायरमेंट प्लान के लिए अभी से ही तैयारी करनी होगी। रिटायरमेंट के बाद आप करोड़ों रुपये का फंड जुटा सकते हैं। इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में निवेश करने मोटा फंड बनाना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप थोड़ा रिस्क लेते हैं तो घर बैठे मोटा पैसा बना सकते हैं। अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश सही साबित हो सकता है। यहां पैसा पानी की तरह तेजी से बढ़ता है। म्यूचुअल फंड का SIP (Systematic Investment Plan) भी एक ऐसा टूल है। जिसमें लंबी अवधि में 10 गुना तक कमाई कर सकते हैं।

अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं तो बैंक और पोस्ट ऑफिस में FD जरूर कीजिए। लेकिन इससे मिलने वाले रिटर्न से कोई बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में SIP के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं।

ब्याज से कैसे होगी कमाई ?


मान लीजिए कि आपने 20 साल की उम्र में निवेश करना शुरू कर दिया। 25 साल तक अगर अगर हर महीने 6000 रुपये निवेश कर रहे हैं। औसत रिटर्न 12 फीसदी मिला तो 45 की उम्र में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड तैयार हो जाएगा। SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, औसत रिटर्न 12 फीसदी के हिसाब से 25 साल में कुल 11385811 रुपए मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 18 लाख रुपए का होगा। इसमें 9585811 रुपये ब्याज से कमाई होगी।

इंडसइंड और DCB बैंक सहित इन पांच जगहों पर मिल रहा FD पर शानदार इंटरेस्ट रेट, देखें पूरी लिस्ट

30 साल तक करें निवेश

अब अगर आप 30 साल तक निरंतर निवेश करते हैं तो कुल निवेश 21,60,000 रुपए होगा। 50 साल की उम्र में आपके पास 2,11,79,483 रुपए होंगे। 1,90,19,483 रुपये सिर्फ आपको ब्याज से मिलेंगे।

500 रुपये से कर सकते हैं शुरू

SIP के जरिए आप किसी भी तरह के म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इससे मोटी रकम जुटाई जा सकती है। अच्‍छी बात ये है कि SIP को आप 500 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं। ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट मानते हैं कि SIP से कम समय में ज्‍यादा पैसा बनाए जा सकते हैं।बता दें कि म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है। लिहाजा निवेशकों को इनकम, टारगेट और रिस्‍क प्रोफाइल देखकर ही फैसला करना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।