Credit Cards

सीनियर सिटीजंस के लिए फायदेमंद हो सकते हैं ये 5 इनवेस्टमेंट ऑप्शन, बुढ़ापे में मिलता रहेगा पैसों का सहारा

सीनियर सिटीजंस के लिए बुढ़ापे के वक्त बचाए गए पैसे ही लोगों का सहारा बनते हैं। बुढ़ापे के वक्त सेविंग्स करना बेहद ही जरूरी है। यह बचत किए गए पैसे ही उनके बुढ़ापे के समय बुजुर्गों का सहारा बनते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ इनवेस्टमेंट ऑप्शंस के बारे में जिनमें सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले लोग इनवेस्ट कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 06, 2023 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले हर एक व्यक्ति के लिए बुढ़ापे के वक्त सेविंग्स करना बेहद ही जरूरी है

सीनियर सिटीजंस की कटेगरी में आने वाले हर एक व्यक्ति के लिए बुढ़ापे के वक्त सेविंग्स करना बेहद ही जरूरी है। यह बचत किए गए पैसे ही उनके बुढ़ापे के समय बुजुर्गों का सहारा बनते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ इनवेस्टमेंट ऑप्शंस के बारे में जिनमें सीनियर सिटीजंस की कटेगरी में आने वाले लोग इनवेस्ट कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS)

सरकार की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS) का संचालन किया जा रहा है। इस योजना में काफी शानदार ब्याज दर काफी अच्छा रिटर्न भी ऑफर करती है। यह एक काफी सिक्योर इनवेस्टमेंट ऑप्शन भी है। इसमें आपको निवेश सरकारी सुरक्षा का फायदा मिलता है। योजना में आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इसमें मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। फिलहाल यह योजना 8.2 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है।


फिक्स्ड डिपॉजिट

आज के वक्त में भी सबसे ज्यादा लोग इनवेस्टमेंट के लिए फिक्सड डिपॉजिट योजनाओं पर ही भरोसा करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इन योजनाओं में आपका पैसा बिलकुल ही सुरक्षित रहता है इसके अलावा अब लगभग हर एक बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर काफी शानदार ब्याज दर का फायदा दे रहा है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) एक सरकार की तरफ से संचालित की जाने वाली इंश्योरेंस लिंक्ड पेंशन योजना है। यह योजना LIC की तरफ से चलाई जा रही है। यह योजना 10 साल की अवधि के लिए गारंटीड और नियमित मंथली इनकम ऑफर करती है।

SCSS में निवेश करने पर आपको होंगे ये नुकसान, पैसा लगाने से पहले जान लें इससे जुड़ी हर एक डिटेल

म्यूचुअल फंड्स

सीनियर सिटीजंस डेट ओरिएंटेड म्यूचुएल फंड या फिर हाइब्रिड फंड में इनवेस्ट कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन्स खास तौर पर फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रुमेंट्स में इनवेस्ट कर सकते हैं। इनमें उनको कैपिटल एप्रिसिएशन की संभावना के साथ एक नियमित मंथली इनकम मिलती है। हालांकि आपको म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करते वक्त मार्केट के जोखिमों के बारे में भी जान लेना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

इस योजना का संचालन पोस्ट ऑफिस की तरफ से किया जा रहा है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेशकों को हर महीने कमाई का फायदा होता है। इस योजना के तहत मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। वहीं इस योजना के तहत 7.4 फीसदी के हिसाब से रिटर्न ऑफर किया जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।