Credit Cards

ये तीन प्राइवेट बैंक FD पर दे रहे 9% से ज्यादा का ब्याज, जानें कहां पैसे जमा करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक भारत के बाकी के बैंकों के मुकाबले एफडी स्कीम पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। सीनियर सिटीजन की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों के लिए यह इंटरेस्ट रेट और भी ज्यादा है। फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को हमेशा से ही सबसे आसान और सुरक्षित निवेश ऑप्शन में गिना जाता है

अपडेटेड Apr 07, 2023 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी स्कीम पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को हमेशा से ही सबसे आसान और सुरक्षित निवेश ऑप्शन में गिना जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश बाजार जोखिमों से सुरक्षित होता है जिस वजह से बड़ी तादाद में लोग अपने पैसों को बैंक एफडी में जमा करते हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट (FD Interest rate hike) को बढ़ाया है। ऐसे में आज हम आपको तीन ऐसे प्राइवेट बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको एफडी पर 9% से भी ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

ये तीन बैंक FD पर ऑफर कर रहे 9% से ज्यादा ब्याज

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक भारत के बाकी के बैंकों के मुकाबले एफडी स्कीम पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। सीनियर सिटीजन की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों के लिए यह इंटरेस्ट रेट और भी ज्यादा है। ऐसे में आइये डालते हैं एक नजर इन तीनों ही बैंकों में मिलने वाले इंटरेस्ट रेट पर।


यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को एफडी योजनाओं पर बेहद ही आकर्षक दरों पर एफडी योजनाएं ऑफर कर रहा है। यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी योजनाओं पर 4.50 प्रतिशत से 9.50 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह बैंक सिनीयर सिटीजन्स को 1,001 दिनों की अवधि वाली एफडी योजना पर 9.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी जरूरी तारीखों को आप अक्सर भूल जाते हैं? यह कैलेंडर करेगा आपकी मदद

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 27 फरवरी को 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। बैंक सामान्य ग्राहकों को 700 दिनों की जमा अवधि पर 8.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 24 मार्च को 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। 500 दिनों के जमा अवधि पर, सामान्य ग्राहक को अधिकतम 7.75 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 8.35 फीसदी का फायदा हो सकता है। जबकि 1,000 दिनों के लिए आम जनता को अधिकतम 8.41 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.01 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।