प्राइवेट सेक्टर का उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 जून को अपने ग्राहकों के लिए एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले ब्याज में इजाफा कर दिया है। अब यह बैंक एक साल की एफडी अपने ग्राहकों को 8 फीसदी से भी ज्यादा के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह सभी स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से दिए जाने वाले सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट में से एक है। वहीं यह बैंक सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को भी 8.50 फीसदी से ज्यादा का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।
कितना ब्याज दे रहा है यह बैंक
प्राइवेट सेक्टर का उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 8.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए यह ब्याज दर 8.75 फीसदी है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक मंथली, तिमाही और मेच्योरिटी तीनों ही तरीके से पेमेंट ऑप्शन का ऑफर देता है। टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पांच साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है।
उज्जीवन एसएफबी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव इत्तिरा डेविस ने कहा, हम 1 साल की अवधि के लिए अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट में इजाफा करते हुए काफी खुश हैं। इससे हमारे ग्राहकों को कम समय की जमा के लिए ज्यादा रिटर्न मिल सकेगा। बैंक के एक नोटिस के मुताबिक बैंक प्लेटिना एफडी के तहत 0.20 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश करेगा, जो 15 लाख रुपये से अधिक और 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए लागू है। स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा, 'प्लैटिना एफडी नॉन-कॉलेबल है, यानी इस योजना में आंशिक और समय से पहले निकासी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
जहां एक तरफ एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ यह बैंक कॉमर्शियल बैंकों के मुकाबले ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी क्रेडिट ग्रोथ को फंड करने के लिए हाई कॉमर्शियल रेट की पेशकश कर रहा है। वहीं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 12 महीने की अवधि पर अपने ग्राहकों को 6.71 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन्स के लिए यह ब्याज 7.21 फीसदी है। वहीं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 6.60 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। जबकि कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 12 महीने की एफडी पर 7.60 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।