60:40 Investment Rule: निवेश की दुनिया में 60:40 नियम काफी समय से एक जाना-पहचाना तरीका रहा है। इस नियम के अनुसार, आपकी कुल पूंजी का 60% हिस्सा शेयर बाजार यानी इक्विटी में और 40% हिस्सा बॉन्ड या फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स जैसे डेब्ट फंड में लगाते हैं। इसका मकसद यह है कि एक तरफ आप लंबे पीरियड में अच्छे रिटर्न पाएं, और दूसरी तरफ कुछ हद तक सेफ और स्थिर इनकम भी बनी रहे। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह फॉर्मूला आज के बदलते समय में भी काम करेगा?
