गोल्ड लोन की तरह अब चांदी भी गिरवी रखकर आप लोन ले सकेंगे। आरबीआई ने इसकी गाइडलाइंस जारी कर दी है। इससे कम इनकम वाले परिवारों को फायदा होगा। अचानक पैसे की जरूरत पड़ने पर उन्हें ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर लोन लेने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। वे बैंक और एनबीएफसी के पास चांदी गिरवी रखकर कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकेंगे।
