Get App

Stocks to Watch: गुरुवार 13 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 18 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: 13 नवंबर को शेयर बाजार में Tata Steel, IRCTC, SpiceJet, Vedanta और Pfizer समेत 18 कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। कई कंपनियों ने तिमाही में मजबूत मुनाफा दिखाया है, जबकि कुछ को घटती रेवेन्यू और मार्जिन का झटका लगा है। देखें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:58 PM
Stocks to Watch: गुरुवार 13 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 18 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Tata Steel का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹3,183 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹759 करोड़ से 319% अधिक है।

Stocks to Watch: गुरुवार 13 नवंबर के सेशन में 18 कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। टाटा ग्रुप से लेकर स्पाइसजेट और IRCTC तक, कई दिग्गजों ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं। इनमें कुछ कंपनियों ने जबरदस्त मुनाफा दिखाया है, तो कुछ को घाटे का झटका लगा है। आइए जानते हैं कौन-से 18 स्टॉक्स रहेंगे फोकस में।

Tata Steel

टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Tata Steel का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹3,183 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹759 करोड़ से 319% अधिक है और CNBC-TV18 के अनुमान ₹2,880 करोड़ से 10.5% ज्यादा रहा। कंपनी का रेवेन्यू 8.9% बढ़कर ₹58,689 करोड़ हुई, जबकि EBITDA 45% बढ़कर ₹8,897 करोड़ पहुंचा।

SpiceJet

सब समाचार

+ और भी पढ़ें