Get App

IRCON International Q2 results: सरकारी रेल कंपनी का मुनाफा 33% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; शेयरों पर रहेगी नजर

IRCON International Q2 results: सरकारी रेल कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल का सितंबर तिमाही में मुनाफा 33% घटकर ₹136.5 करोड़ रह गया। रेवेन्यू और EBITDA दोनों में गिरावट आई है। कंपनी की ऑर्डर बुक ₹23,865 करोड़ की है। शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 10:57 PM
IRCON International Q2 results: सरकारी रेल कंपनी का मुनाफा 33% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; शेयरों पर रहेगी नजर
इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.12% की बढ़त के साथ ₹166.30 पर बंद हुआ।

IRCON International Q2 results: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International Ltd) ने बुधवार (12 नवंबर) को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33.7% घटकर ₹136.5 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹205.9 करोड़ था।

रेवेन्यू और EBITDA में गिरावट

सितंबर तिमाही में इरकॉन का रेवेन्यू 19.2% घटकर ₹1,976 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,447.5 करोड़ था। EBITDA भी 29.6% गिरकर ₹141.7 करोड़ पर आ गया। पिछले साल यह ₹201 करोड़ था। इस दौरान EBITDA मार्जिन घटकर 7.2% रह गया, जो पिछले साल 8.2% था।

कंपनी की कुल आय (Total Income) ₹2,112.2 करोड़ रही। एक साल पहले यह ₹2,538.6 करोड़ थी। टैक्स से पहले मुनाफा (Profit Before Tax) ₹172.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹262.3 करोड़ था। कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹1.47 रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें