Get App

Tata Steel Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 272% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

Tata Steel Q2 Results: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने सितंबर तिमाही में 272% की शानदार बढ़त के साथ ₹3102 करोड़ का मुनाफा कमाया है। कंपनी अब अपने एक जॉइंट वेंचर की पूरी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इससे उसका डाउनस्ट्रीम बिजनेस और मजबूत होगा। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 6:42 PM
Tata Steel Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 272% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर
टाटा स्टील का शेयर बुधवार को NSE पर 1.3% गिरकर ₹178.7 पर बंद हुआ।

Tata Steel Q2 Results: टाटा ग्रुप की प्रमुख स्टील कंपनी Tata Steel ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 272% बढ़कर ₹3,102 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹833 करोड़ था। यानी कंपनी ने इस बार पिछले साल की तुलना में तीन गुना से ज्यादा मुनाफा कमाया है।

टाटा स्टील की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस 9% बढ़कर ₹58,689 करोड़ रही। यह एक साल पहले Q2 FY25 में ₹53,905 करोड़ थी। यानी कंपनी की बिक्री और बिजनेस दोनों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई।

BlueScope Steel में खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी

टाटा स्टील के बोर्ड ने Tata BlueScope Steel में शेष 50% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है। यह सौदा ₹1,100 करोड़ में पूरा होगा। Tata BlueScope Steel फिलहाल एक 50:50 जॉइंट वेंचर है। इसमें टाटा स्टील की सब्सिडियरी Tata Steel Downstream Products Limited और ऑस्ट्रेलिया की BlueScope Steel Limited की सब्सिडियरी BlueScope Steel Asia Holdings Pty Ltd की बराबर हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें