Get App

IRCTC Q2 results: सरकारी रेल कंपनी को ₹342 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू भी बढ़ा; डिविडेंड का ऐलान

IRCTC Q2 results: सरकारी रेल कंपनी IRCTC ने सितंबर तिमाही में ₹342 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 11% की बढ़त है। रेवेन्यू और EBITDA दोनों में सुधार हुआ है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:12 PM
IRCTC Q2 results: सरकारी रेल कंपनी को ₹342 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू भी बढ़ा; डिविडेंड का ऐलान
IRCTC का शेयर बुधवार को बीएसई पर 0.71% बढ़कर ₹715.50 पर बंद हुआ।

IRCTC Q2 results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने बुधवार (12 नवंबर) को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11% बढ़कर ₹342 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹308 करोड़ था।

रेवेन्यू और EBITDA में बढ़त

IRCTC का कुल रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 7.7% बढ़कर ₹1,146 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹1,064 करोड़ था। EBITDA भी 8.3% की बढ़त के साथ ₹404 करोड़ तक पहुंच गया, जो Q2 FY25 में ₹372.8 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन 35.2% रहा, जो पिछले साल के 35% से थोड़ा बेहतर है।

₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें