प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक यस बैंक (Yes Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया गया है। अब इस बैंक के ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट रेट का बेनिफिट दिया जा रहा है। यह बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक में मेच्योर होने वाली एफडी पर अब ये बैंक अब आम जनता के लिए 3.25 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए यह ब्याज दर 3.75 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक है।
18 महीने से 36 महीने की एफडी पर मिल रहा कितना ब्याज
यस बैंक अब 18 महीने से 36 महीने की एफडी पर आम जनता को 7.75 फीसदी और सीनिर सिटीजन्स 8.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। यह नया इंटरेस्ट रेट 2 मई 2023 से ही प्रभावी हो गया है। यस बैंक अब 7 दिन से 14 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी पर 2.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है। वहीं 15 से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3.70 फीसदी की है। 46 से 90 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए यह ब्याज दर 4.10 फीसदी और 91 से 180 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 4.75 फीसदी है।
इस अवधि पर मिल रहा 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज
यस बैंक की 181 दिनों से 271 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 271 दिनों से 1 साल के टेन्योर वाली एफडी पर निवेशकों को 6.25 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। वहीं 1 साल से 18 महीने के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 7.50% का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। जबकि 18 महीने से 36 महीने की अवधि वाली एफडी पर 7.75% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। वहीं 36 महीनों से 120 महीनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 7 फीसदी तक है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 3 साल से कम की अवधि पर एक्स्ट्रा .50 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है।