IRCTC Tour Package: आप अगर अपने दोस्तों या लाइफ पार्टनर के साथ अगले महीने फरवरी में वैलेंनटाइन डे पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार ऑफर लेकर है। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) अंडमान और निकोबार का सस्ता और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। इतने कम बजट में अंडमान घूमने का मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा। यहां अपने पार्टनर के साथ जमकर मस्ती और मजा समुद्र किराने कर सकते हैं। यहीं नहीं यहां वाटर स्पोर्टस का मजा भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की क्या कॉस्ट है।
23,600 रुपये से शुरू है टूर IRCTC टूर पैकेज
IRCTC के टूर पैकज में होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट, खाना यानी 5 दिन ब्रेकफास्ट शामिल है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 23,665 रुपये से हो रही है। अगर तीन लोग यानी 2 एडल्ट और एक बच्चा के लिए टूर पैकेज के लिया गया है तो 23,665 रुपये एक व्यक्ति के लिए चुकाने होंगे। अगर दो व्यक्ति घूम रहे हैं तो 25,880 रुपये हर एक लिए चुकाने होंगे। अगर टूर पैकेज एक के लिए लिया गया है तो 39,245 रुपये देने होंगे। इस टूर पैकेज में फ्लाइट का खर्च शामिल नहीं है। फ्लाइट आपको स्वयं बुक करनी होगी।
सरकारी कर्मचारी LTC का उठा सकते हैं फायदा
सरकारी कर्मचारी अंडमान घूमने के लिए LTC का फायदा उठा सकते हैं। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको तमाम जानकारी मिल जाएगी। IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने लोकल IRCTC ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं।
6 दिन का है अंडमान का टूर पैकेज
IRCTC टूरिस्टों को 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अंडमान और निकोबार का टूर पैकेज आप कभी भी कहीं से भी ले सकते हो, इसमें कोई दिन तय नहीं है। हालांकि, अच्छा यही होगा कि आप समय रहते बुकिंग करा लें, ताकि आपको अच्छे होटल सही रेट पर मिल सकें।
IRCTC अंडमान और निकोबार का जबरदस्त टूर पैकेज लेकर आया है।