Credit Cards

निजी इंश्योरेंस कंपनियों पर IRDAI सख्त, महंगे हेल्थ प्रीमियम और क्लेम रिजेक्शन पर जांच शुरू

इन कंपनियों पर आरोप ये है कि इन्होनें कंपनियों ने पूरे देश में यूनीफार्म तरीके से हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ाया है। यह एक तरह से कॉर्टेलाइजेशन था। इसके अलावा इनका क्लेम रिजेक्शन भी काफी ज्यादा है। प्रीमियम बढ़ोतरी और क्लेम रिजेक्शन दोनों 30 फीसदी के आसपास है

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement
जांच में दोषी पाए जाने पर IRDAI इन कंपनियों पर पेनाल्टी भी लगा सकती है। बता दें कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस पर पहले से जांच जारी है

5 निजी इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ IRDAI ने जांच शुरू कर दी है। महंगे हेल्थ प्रीमियम और क्लेम रिजेक्शन मामले को लेकर IRDAI ने सख्त रुख अपनाया है। देश की 5 निजी इंश्योरेंस कंपनियां काफी समय से इश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI (इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) की राडार पर थीं। अब इन सभी पर IRDAI ने जांच शुरू कर दी है। जांच में दोषी पाए जाने पर IRDAI इन कंपनियों पर पेनाल्टी भी लगा सकती है। बता दें कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस पर पहले से जांच जारी है।

दरअसल इन पर आरोप ये है कि इन कंपनियों ने पूरे देश में यूनीफार्म तरीके से हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ाया है। यह एक तरह से कॉर्टेलाइजेशन था। इसके अलावा इनका क्लेम रिजेक्शन भी काफी ज्यादा है। प्रीमियम बढ़ोतरी और क्लेम रिजेक्शन दोनों 30 फीसदी के आसपास है। वित्त मंत्रालय, इंश्योरेंस कंपनियों खास पर निजी इंश्योरेंस कंपनियों के रवैए से काफी नाराज है। वित्त मंत्रालय ने ही IRDAI को निर्देश दिया था कि वह इन कंपनियों की जांच करे।

5th जेनरेशन फाइटर जेट बनाने की दिशा में सरकार ने उठाया पहला कदम, जारी किया EoI


सरकारी सूत्रों के हवाले ले मिली जानकारी के मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां कम दावा निपटान अनुपात के बावजूद भी सालाना प्रीमियम में अनुचित बढ़त कर रही हैं, जिसके लिए रेग्युलेटर द्वारा कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों ने फ़र्मों का नाम लिए बिना कहा कि कुछ निजी बीमा कंपनियों पर एक महीने में रेग्युलेटरी ऐक्शन होने की उम्मीद है। सूत्र के मुताबिक आईआरडीए ने पहले ही ठोस मामलों के आधार पर कई निजी बीमा कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और एक या दो कंपनियों को जल्द ही दंडित किया जाएगा ताकि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक उदाहरण स्थापित किया जा सके।

Income Tax Return 2025: टैक्सपेयर्स कितनी बार अपनी टैक्स रीजीम में बदलाव कर सकते हैं?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।