क्या पर्सनल लोन का प्री-क्लोजर सही फैसला है? समझ लीजिए फायदे और नुकसान

पर्सनल लोन को समय से पहले चुकाना (प्री-क्लोजर) फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, बैंक समय से पहले लोन चुकाने पर अतिरिक्त चार्ज वसूलते हैं। इससे आपका फायदा कम हो सकता है। क्या RBI के नए नियम आपको राहत देंगे? जानें पूरी जानकारी।

अपडेटेड Mar 23, 2025 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement
प्री-क्लोजर का मतलब होता है कि लोन की पूरी रकम तय समय से पहले चुका दी जाए।

Personal Loan Pre-closure: हम में से ज्यादातर लोगों को कभी न कभी पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ती है। लेकिन, बड़े-बुजुर्ग हमेशा कहते हैं कि कर्ज कोई भी हो, वह बोझ की तरह होता है। उसे जितना जल्दी हो, उतार देना चाहिए। इसलिए पर्सनल लोन को समय से पहले चुकाना (प्री-क्लोजर) समझदारी भरा फैसला हो सकता है। लेकिन यह कदम उठाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है।

पर्सनल लोन प्री-क्लोजर क्या है?

प्री-क्लोजर का मतलब होता है कि लोन की पूरी रकम तय समय से पहले चुका दी जाए। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिनके पास पर्याप्त फंड हैं और वे जल्दी कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं।


प्री-क्लोजर करने से ब्याज पर बचत होती है, क्योंकि जितना लंबा लोन चलेगा, उतना अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा। जल्दी लोन खत्म करने से क्रेडिट स्कोर भी बेहतर हो सकता है, जिससे भविष्य में आसानी से लोन मिल सकता है।

समय से पहले लोन चुकाने के फायदे

  • जितनी जल्दी लोन चुकता किया जाएगा, उतना कम ब्याज देना होगा।
  • समय से पहले लोन चुकाने से क्रेडिट स्कोर मजबूत होता है। इससे भविष्य में लोन लेने की क्षमता बढ़ जाती है।
  • मंथली EMI के बोझ से जल्दी छुटकारा मिलने से आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर हो सकती है।

लोन प्री-क्लोजर के नुकसान

  • कई बैंक और वित्तीय संस्थान लोन प्री-क्लोजर पर 2% से 6% तक अतिरिक्त शुल्क लगाते हैं। इससे ब्याज बचत वाला लाभ कम हो सकता है।
  • अगर आप इस राशि को स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड या अन्य उच्च रिटर्न वाले विकल्पों में निवेश करते, तो हो सकता है कि आपको ज्यादा फायदा मिलता।
  • अगर आप एक बड़ा अमाउंट लोन चुकाने में लगा देते हैं, तो भविष्य में किसी इमरजेंसी या निवेश के अवसर के लिए आपके पास कम कैश रह सकता है।

RBI के नए नियम और इनका असर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 21 फरवरी 2025 को नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके तहत फ्लोटिंग रेट लोन पर प्री-पेमेंट चार्ज खत्म करने की बात कही गई है। अगर ये नियम लागू होते हैं, तो इससे उधारकर्ताओं को लोन जल्दी चुकाने में और आसानी होगी। RBI ने इस प्रस्ताव पर जनता और स्टेकहोल्डर्स से 21 मार्च 2025 तक सुझाव मांगे थे।

क्या आपको पर्सनल लोन प्री-क्लोज करना चाहिए?

अगर आपके पास अतिरिक्त पैसा है और आप भविष्य में कैश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेते हैं, तो लोन का प्री-क्लोजर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन इससे पहले चार्ज, ब्याज बचत, निवेश के अन्य अवसरों और आपकी मौजूदा वित्तीय स्थिति का अच्छी तरह से मूल्यांकन करना जरूरी है।

(नोट: हर बैंक के प्री-क्लोजर नियम अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए लोन प्री-क्लोज करने से पहले अपने बैंक या वित्तीय संस्थान से सभी शुल्क और शर्तों की जानकारी जरूर लें।)

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Mar 23, 2025 5:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।