Get App

क्या पर्सनल लोन का प्री-क्लोजर सही फैसला है? समझ लीजिए फायदे और नुकसान

पर्सनल लोन को समय से पहले चुकाना (प्री-क्लोजर) फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, बैंक समय से पहले लोन चुकाने पर अतिरिक्त चार्ज वसूलते हैं। इससे आपका फायदा कम हो सकता है। क्या RBI के नए नियम आपको राहत देंगे? जानें पूरी जानकारी।

Suneel Kumarअपडेटेड Mar 23, 2025 पर 5:56 PM
क्या पर्सनल लोन का प्री-क्लोजर सही फैसला है? समझ लीजिए फायदे और नुकसान
प्री-क्लोजर का मतलब होता है कि लोन की पूरी रकम तय समय से पहले चुका दी जाए।

Personal Loan Pre-closure: हम में से ज्यादातर लोगों को कभी न कभी पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ती है। लेकिन, बड़े-बुजुर्ग हमेशा कहते हैं कि कर्ज कोई भी हो, वह बोझ की तरह होता है। उसे जितना जल्दी हो, उतार देना चाहिए। इसलिए पर्सनल लोन को समय से पहले चुकाना (प्री-क्लोजर) समझदारी भरा फैसला हो सकता है। लेकिन यह कदम उठाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है।

पर्सनल लोन प्री-क्लोजर क्या है?

प्री-क्लोजर का मतलब होता है कि लोन की पूरी रकम तय समय से पहले चुका दी जाए। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिनके पास पर्याप्त फंड हैं और वे जल्दी कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं।

प्री-क्लोजर करने से ब्याज पर बचत होती है, क्योंकि जितना लंबा लोन चलेगा, उतना अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा। जल्दी लोन खत्म करने से क्रेडिट स्कोर भी बेहतर हो सकता है, जिससे भविष्य में आसानी से लोन मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें