इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। एक्टपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने से बचना चाहिए। अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने में गलती की आशंका बढ़ जाती है। जिन टैक्सपेयर्स को अपने अकाउंट को ऑडिट करना जरूरी नहीं है, उन्हें 31 जुलाई तक रिटर्न फाइल करना होगा। इस तारीख के बाद रिटर्न फाइल करने पर पेनाल्टी और टैक्स पर इंटरेस्ट चुकाना होगा। मनीकंट्रोल आपको रिटर्न फाइल करने का पहला से लेकर आखिरी स्टेप बता रह है।