Get App

ITR Filing 2024: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं? यहां जानिए पहला से लेकर आखिरी स्टेप

ITR Filing: आईटीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए पैन जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद टैक्सपेयर रिटर्न फाइलिंग प्रोसेस शुरू कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 5:04 PM
ITR Filing 2024: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं? यहां जानिए पहला से लेकर आखिरी स्टेप
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। एक्टपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने से बचना चाहिए। अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने में गलती की आशंका बढ़ जाती है। जिन टैक्सपेयर्स को अपने अकाउंट को ऑडिट करना जरूरी नहीं है, उन्हें 31 जुलाई तक रिटर्न फाइल करना होगा। इस तारीख के बाद रिटर्न फाइल करने पर पेनाल्टी और टैक्स पर इंटरेस्ट चुकाना होगा। मनीकंट्रोल आपको रिटर्न फाइल करने का पहला से लेकर आखिरी स्टेप बता रह है।

ई-फाइलिंग साइट पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

रिटर्न फाइल करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। इसके बाद ही आप इस साइट पर लॉग-इन कर सकेंगे। अगर आप पहली बार रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पहले https://www.incometax.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको 'रजिस्टर' पर क्लिक करना होगा। फिर 'रजिस्टर ऐज ए टैक्सपेयर' में अपना पैन डालना होगा। उसके बाद वैलिडेट पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपको अपने नाम, जन्म की तारीख, जेंडर और रेजिडेंशियल स्टेटस डालने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा। पैन ऑथेन्टिकेशन के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालना होगा। फिर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा। आपको अपने मोबाइल नंबर दो ओटीपी मिलेंगे। 6 डिजिट के ओटीपी डालने के बाद आपको 'कंटिन्यू' पर क्लिक करना होगा। डिटेल देखने के बाद आपको कनफर्म पर क्लिक करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें