ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का समय नजदीक आ चुका है। अगर आप पहली बार रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं, तो सबसे पहला कदम है- ITR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन। इस पोर्टल को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बनाया, जो पूरी तरह से डिजिटल है। इससे फाइलिंग की प्रक्रिया तेज और आसान हो गई। साथ ही, आप अपनी हर गतिविधि को आसानी से ट्रैक और ट्रैक करने योग्य हो गई है।
ITR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है?
इसका सीधा और सरल जवाब है कि आप रजिस्ट्रेशन के बिना आप रिटर्न फाइल नहीं कर सकते। इसलिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आप लॉगिन करके ITR फाइलिंग, रिफंड स्टेटस, पूर्व रिटर्न, नोटिस रिस्पॉन्स जैसी सेवाएं पा सकते हैं।
ITR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आपको ITR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। जैसे कि PAN कार्ड, एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। साथ ही, आपका पैन और आधार लिंक होने चाहिए। ऐसा न होने पर ITR फाइल करने के बाद भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से खारिज हो सकता है।
ITR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
अब आपका ITR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो गया है। अब आप पोर्टल का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
ITR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद क्या करें?
ITR पोर्टल पर लॉगिन करते ही आप अपना डैशबोर्ड देख पाएंगे। यहां से आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने, पिछले रिटर्न देखने, रिफंड स्टेटस चेक करने और विभाग से आई किसी भी नोटिस का जवाब देने जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पहली बार रिटर्न फाइल कर रहे हैं, तो 'File Income Tax Return' ऑप्शन पर क्लिक करें और स्टेप-बाय-स्टेप गाइड को फॉलो करें:
ITR फाइल करते समय जरूरी है कि आपकी प्रोफाइल डिटेल्स अपडेट हों। जैसे कि बैंक अकाउंट की जानकारी, कम्युनिकेशन एड्रेस, और आधार नंबर सही से जुड़ा हो। प्रोफाइल में दी गई जानकारी गलत या अधूरी होने पर रिफंड में देरी या ITR रिजेक्ट भी हो सकता है। इसलिए रजिस्ट्रेशन के बाद सबसे पहले प्रोफाइल सेटिंग्स को चेक और अपडेट करना न भूलें।
ITR फाइलिंग की डेडलाइन क्या है?
अगर ITR डेडलाइन बीतने के बाद फाइल करते हैं, तो ₹5,000 तक की पेनल्टी लग सकती है। इसलिए अपने इनकम टैक्स रिटर्न को समय पर फाइल करना बेहद जरूरी है।
यह पोर्टल भारत सरकार के नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के तहत बनाया गया है। इसका मकसद एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म से टैक्सपेयर्स को सारी सेवाएं देना है। जैसे कि: