Credit Cards

ITR filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न का स्टेटस कैसे चेक करें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ITR filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद उसका स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी है, नहीं तो रिटर्न और रिफंड अटक भी सकता है। टैक्स विभाग पोर्टल और मोबाइल ऐप दोनों माध्यमों से यह सुविधा देता है। यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस, जिससे आप रिफंड और प्रोसेसिंग की जानकारी समय पर ले सकें।

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
ITR स्टेटस इनकम टैक्स विभाग के मोबाइल ऐप से भी देखा जा सकता है।

ITR filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के बाद उसका स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी है। इससे पता चलता है कि टैक्स विभाग ने आपका रिटर्न स्वीकार कर लिया है या नहीं। अगर कोई रिफंड बनता है तो वह समय पर जारी हो रहा है या नहीं। कई बार ITR किसी गड़बड़ी के चलते प्रोसेस नहीं हो पाता, जिसका टैक्सपेयर्स को समय रहते पता नहीं चलता। यह पेनल्टी या फरि बिलेटेड ITR भरने की नौबत भी आ सकती है।

ऐसे में ITR फाइल करने के बाद रिटर्न का स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी है। इनकम टैक्स विभाग ITR स्टेटस चेक करने की सुविधा लॉगिन और बिना लॉगिन- दोनों तरीकों से उपलब्ध कराता है। आइए जानते हैं ITR स्टेटस चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।

ITR स्टेटस कैसे चेक करें?

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर यूजर आईडी (PAN) और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद e-File > Income Tax Returns > View Filed Returns पर जाएं।
  • यहां आपके द्वारा फाइल किए गए सभी रिटर्न की सूची दिखाई देगी।
  • रिजल्ट को Assessment Year या Filing Type के आधार पर फिल्टर कर सकते हैं।
  • View Details पर क्लिक करके आप रिटर्न का पूरा लाइफ-साइकिल देख सकते हैं, जैसे e-Verification पेंडिंग है या नहीं।
  • इसी पेज से ITR-V Acknowledgement और पूरी ITR फॉर्म (PDF) भी डाउनलोड की जा सकती है।


मोबाइल ऐप से भी मिलेगा स्टेटस

ITR स्टेटस इनकम टैक्स विभाग के मोबाइल ऐप से भी देखा जा सकता है। इसके लिए सिर्फ PAN, Acknowledgement Number या लॉगिन डिटेल्स डालनी होती हैं। सिस्टम यह दिखाता है कि आपका ITR Submitted, Verified, Processed किस स्टेज पर है या कोई एक्शन पेंडिंग है।

आपको रिटर्न फाइल करने के बाद जल्द से जल्द वेरिफाई करना चाहिए। चाहे आधार OTP, नेट बैंकिंग या किसी और तरीके से। इसके बाद ही रिटर्न की प्रोसेसिंग शुरू होती है।

नियमित रूप से ITR स्टेटस चेक करने से रिफंड, नोटिस या किसी गड़बड़ी की जानकारी समय पर मिलती रहती है और आप तुरंत कार्रवाई कर पाते हैं। इससे टैक्स नियमों का पालन आसान हो जाता है और रिफंड भी जल्दी मिलता है।

PAN इनऑपरेटिव होने पर क्या होगा?

अगर आपका PAN इनऑपरेटिव है तो स्क्रीन पर पॉप-अप मैसेज आएगा कि रिफंड जारी नहीं किया जा सकता। इसे ठीक करने के लिए ‘Link Now’ बटन पर क्लिक करके PAN को आधार से लिंक करना होगा। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई है।

यह भी पढ़ें : हर महीने कम हो सकता है पेट्रोल-डीजल का खर्च, ये क्रेडिट कार्ड करेंगे मदद; जानिए कैसे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।