ITR filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के बाद उसका स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी है। इससे पता चलता है कि टैक्स विभाग ने आपका रिटर्न स्वीकार कर लिया है या नहीं। अगर कोई रिफंड बनता है तो वह समय पर जारी हो रहा है या नहीं। कई बार ITR किसी गड़बड़ी के चलते प्रोसेस नहीं हो पाता, जिसका टैक्सपेयर्स को समय रहते पता नहीं चलता। यह पेनल्टी या फरि बिलेटेड ITR भरने की नौबत भी आ सकती है।
ऐसे में ITR फाइल करने के बाद रिटर्न का स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी है। इनकम टैक्स विभाग ITR स्टेटस चेक करने की सुविधा लॉगिन और बिना लॉगिन- दोनों तरीकों से उपलब्ध कराता है। आइए जानते हैं ITR स्टेटस चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।
ITR स्टेटस कैसे चेक करें?
मोबाइल ऐप से भी मिलेगा स्टेटस
ITR स्टेटस इनकम टैक्स विभाग के मोबाइल ऐप से भी देखा जा सकता है। इसके लिए सिर्फ PAN, Acknowledgement Number या लॉगिन डिटेल्स डालनी होती हैं। सिस्टम यह दिखाता है कि आपका ITR Submitted, Verified, Processed किस स्टेज पर है या कोई एक्शन पेंडिंग है।
आपको रिटर्न फाइल करने के बाद जल्द से जल्द वेरिफाई करना चाहिए। चाहे आधार OTP, नेट बैंकिंग या किसी और तरीके से। इसके बाद ही रिटर्न की प्रोसेसिंग शुरू होती है।
नियमित रूप से ITR स्टेटस चेक करने से रिफंड, नोटिस या किसी गड़बड़ी की जानकारी समय पर मिलती रहती है और आप तुरंत कार्रवाई कर पाते हैं। इससे टैक्स नियमों का पालन आसान हो जाता है और रिफंड भी जल्दी मिलता है।
PAN इनऑपरेटिव होने पर क्या होगा?
अगर आपका PAN इनऑपरेटिव है तो स्क्रीन पर पॉप-अप मैसेज आएगा कि रिफंड जारी नहीं किया जा सकता। इसे ठीक करने के लिए ‘Link Now’ बटन पर क्लिक करके PAN को आधार से लिंक करना होगा। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई है।