ITR Filing: इनकम टैक्स में छूट के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करना अब भारी पड़ेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले कुछ दिनों में करीब 1500 टैक्सपेयर्स को ऐसे मामलों में नोटिस भेजा है। साथ ही उन CAs या टैक्स एडवोकेट्स के नाम-पते और डिटेल्स भी मांगे हैं, जिन्होंने उनका इनकम टैक्स रिटर्न भरा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर ऐसे नौकरीपेशा यानि सैलरीड लोगों पर है जो फर्जी रेंट एग्रीमेंट और रेंट रिसिप्ट, डोनेशन, मेडिकल इंश्योरेंश, होम लोन इंटरेस्ट, विकलांगता और रेयर डिजीज़ के नाम पर टैक्स छूट क्लेम करते हैं।