Pensioners Life Certificate: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। रक्षा पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। डिफेंस पेंशनर्स जनवरी 2024 तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 थी लेकिन सिर्फ डिफेंस पेंशनर्स के लिए ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन जनवरी तक के लिए बढ़ाई गई है।
डिफेंस पेंशनर्स को मिली छूट
रक्षा लेखा के प्रधान नियंत्रक (Principal Controller of Defence Accounts) की पेंशन वेबसाइट के अनुसार नवंबर 2023 के महीने में पेंशनर्स के लिए सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई है। वेबसाइट पर लिखा है, ‘जनवरी 2024 के बाद पेंशन की निरंतरता तय करने के लिए कृपया अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करें। कृपया अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करें जनवरी 2024 के बाद पेंशन जारी रखना सुनिश्चित करें।’
डिफेंस पेंशनर्स को जनवरी 2024 तक जमा करना है लाइफ सर्टिफिकेट
रिटायर लोगों के लिए पेंशन उनके जीवन की दूसरी पारी की बैकबोन की तरह होती है। अक्सर रिटायरमेंट के बाद आरामदायक जीवन जीने के लिए उनकी इनकम का एक सोर्स होता है। वैसे पेंशनर्स को हर साल 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी पेंशन अटक सकत है। इस बार डिफेंस पेंशनर्स को छूट दी गई है। ये छूट जनवरी 2024 तक दी है।
क्या होता है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट?
पेंशनर्स के लिए बायोमेट्रिक्स-इनेबल डिजिटल सर्विस को जीवन प्रमाण कहा जाता है। केंद्र, राज्य या किसी अन्य सरकारी एजेंसी के पेंशनर्स इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या यह जीवन भर के लिए वैलिड होता है?
लाइफ सर्टिफिकेट एक साल के लिए वैलिड होता है। अगले साल आपको फिर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। लाइफ सर्टिफिकेट का मलतब होता है कि आप जीवित हैं।
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा करें
एक पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र छह अलग-अलग तरीकों से जमा कर सकता है। पेंशनर्स के पास डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र तक पहुंच है, जो बायोमेट्रिक वाली एक डिजिटल सर्विस है। इसके अलावा अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।