Credit Cards

Fact Check: TRAI ने कहा सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने नहीं चलेगा मोबाइल, नियमों के लेकर कही ये बात

TRAI New Rules: अभी हाल में ऐसी खबरे आ रही थी कि अब मोबाइल यूजर्स सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने तक अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। हालांकि, इन खबरों का TRAI और PIB ने खंडन किया है। TRAI और PIB ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें कहा गया है कि 20 रुपये में सिम 4 महीने एक्टिव रहेगा

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
TRAI New Rules: सरकार ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दी है।

TRAI New Rules: अभी हाल में ऐसी खबरे आ रही थी कि अब मोबाइल यूजर्स सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने तक अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। हालांकि, इन खबरों का TRAI और PIB ने खंडन किया है। TRAI और PIB ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें कहा गया है कि 20 रुपये में सिम 4 महीने एक्टिव रहेगा। हालांकि, टेलिकॉम कंपनियों को कहा गया है कि वह ऐसे ग्राहकों के लिए भी प्लान लाए जिन्हें कॉल और SMS के लिए रिचार्ज प्लान चाहिए। यानी, जिन ग्राहकों को डेटा प्लान की जरूरत नहीं है, उन्हें वैसा ही प्लान मिले।

सोशल मीडिया पर आया 20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम!

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थी कि TRAI टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को राहत देने के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत Jio, BSNL, Airtel और Vi जैसे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक रुपये 20 के न्यूनतम रिचार्ज से अपने मोबाइल नंबर को 4 महीने तक एक्टिव रख सकेंगे। अगर ग्राहक 90 दिनों के बाद भी रिचार्ज नहीं करता, लेकिन उसका बैलेंस 20 रुपये है, तो यह बैलेंस ऑटोमैटिकली कट जाएगा और वैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढ़ जाएगी। यानी, सिम 20 रुपये के बैलेंस या रिचार्ज पर चार महीने एक्टिव रखा जा सकता है। ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर आ रही थी। हालांकि, TRAI और PIB ने इन खबरों का खंडन किया है।


ग्राहकों के लिए बनाए ये नए नियम

ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया जिसमें वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल करने वालों ग्राहकों के लिए स्पेशल प्लान बनाने अनिवार्य कर दिया है। अब ग्राहकों को इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करने पर उसका पेमेंट भी नहीं करना होगा। यानी, आप जो सर्विस इस्तेमाल करते हैं सिर्फ उसी के लिए पे करना होगा। इन नए नियमों के तहत अब टेलीकॉम ऑपरेटर इन ग्राहकों के लिए सिर्फ वॉइस कॉल और SMS फायदे वाले टैरिफ प्लान ऑफर करने के लिए कहा गया है।

सिर्फ 2G यूजर्स को होगा फायदा

यह बदलाव खासतौर पर 2G यूजर्स और उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो एक सिम को केवल वॉइस कॉल और SMS के लिए रखते हैं। करीब 150 मिलियन 2G यूजर्स अब केवल उन्हीं सर्विस के लिए पेमेंट करेंगे जिनका वे इस्तेमाल करते हैं। अभी तक 2G यूजर्स को ऐसे महंगे प्लान खरीदने पड़ते थे, जिनमें डेटा बेनेफिट्स भी शामिल होते थे, जो उनके लिए जरूरी नहीं होते। अब उनके पास दूसरा ऑप्शन नहीं है, तो उन्हें डेटा के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। जिसका वह इस्तेमाल नहीं करते।

 

8th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक पेंशन 9,000 से बढ़कर होगी 25,740 रुपये! 65 लाख

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।