JioBlackRock लॉन्च करेगी 4 पैसिव फंड्स, यहां जानिए इन फंडों की बड़ी बातें

जियो ब्लैकरॉक एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। यह इंडियन म्यूचुअल फंड मार्केट की सबसे नई एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। हाल में कंपनी ने डेट फंड्स लॉन्च किए थे। इन्हें इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
पैसिव फंड्स का मतलब ऐसी स्कीम है, जो अपने बेचमार्क सूचकांक में शामिल शेयरों में या सिक्योरिटीज में निवेश करती है।

जियो ब्लैकरॉक को चार पैसिव फंड्स लॉन्च करने की इजाजत सेबी से मिल गई है। जियो ब्लैकरॉक एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। यह इंडियन म्यूचुअल फंड मार्केट की सबसे नई एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। हाल में कंपनी ने डेट फंड्स लॉन्च किए थे। इन्हें इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इंडिया में म्यूचुअल फंड्स मार्केट्स की ग्रोथ तेज रही है। पैसिव फंडों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है।

JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund

यह एक ओपन एंडेड स्कीम होगी। यह निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगी। यह इस सूचकांक में शामिल शेयरों में इनवेस्ट करेगी। इस स्कीम में एग्जिट लोड निल है। हालांकि, रिस्क फैक्टर हाई है। एनएफओ के दौरान इस स्कीम में न्यूनतम 500 रुपये से इनवेस्ट किया जा सकता है। इस स्कीम में SIP के जरिए भी इनवेस्ट किया जा सकता है।

JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund


यह भी एक ओपन-एंडेड स्कीम है। यह निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स को ट्रैक करेगी। यह इस सूचकांक में शामिल स्टॉक्स में इनवेस्ट करेगी। इस स्कीम में भी निवेश का रिस्क फैक्टर वेरी हाई है। इस फंड में भी एनएफओ के दौरान 500 से निवेश किया जा सकता है।

JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund

यह स्कीम निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल शेयरों में इनवेस्ट करेगी। यह इस सचूकांक को ट्रैक करेगी। इस स्कीम में एनएफओ के दौरान 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है। इसमें सिप से भी निवेश किया जा सकता है। SIP में भी न्यूनतम इनवेस्टमेंट 500 रुपये होगा। यह स्कीम भी वेरी हाई रिस्क कैटेगरी में आती है।

JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund

इस स्कीम में सिर्फ डायरेक्ट इनवेस्टमेंट का ऑप्शन है। इसमें एग्जिट लोड नील है। यह स्कीम गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के बॉन्ड्स में इनवेस्ट करेगी। बॉन्ड्स फंड में निवेश में रिस्क कम होता है। इस स्कीम में सिर्फ ग्रोथ का ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: Income Tax Return: आईटीआर फाइल करने में इन गलतियों पर रिवाइज्ड रिटर्न फाइल करना जरूरी है, नहीं तो आएगा नोटिस

पैसिव फंड्स का मतलब ऐसी स्कीम है, जो अपने बेचमार्क सूचकांक में शामिल शेयरों में या सिक्योरिटीज में निवेश करती है। इस स्कीम का रिटर्न बेंचमार्क के रिटर्न के करीब होता है। इसमें एक्सपेंस रेशियो एक्टिव फंड के मुकाबले काफी कम होता है। इसकी वजह यह है इस स्कीम में कोई फंड मैनेजर नहीं होता है। इंडिया में एक्टिव फंड्स के मुकाबले पैसिव फंड्स का बाजार छोटा है। लेकिन, यह तेजी से बढ़ रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 16, 2025 1:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।