जुलाई के महीने के साथ नई तिमाही शुरू हो गई है। जुलाई महीने में ज्यादातर सभी लोगों को पैसे से जुड़े कई काम निपटाने हैं। अगर आपने इस महीने में अपने यह काम नहीं निपटाए तो बाद में आपको परेशान हो सकती है। कई बदलाव भी जुलाई महीने से लागू हो गए हैं। अगर आपने अभी तक वह काम नहीं निपटाएं हैं, तो जुलाई में जरूर निपटा लें। वरना आपकी जेब और बजट पर इनका सीधा असर होगा।
ITR फाइल करने की की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023
फाइनेंशिलय ईयर 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए टैक्सपेयर्स को आईटीआर 31 जुलाई तक फाइल करनी है। ये आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है। अगर आपने इस तारीख तक आईटीआर फाइल नहीं किया, तो आपको जुर्माना भरना होगा। ये फाइन 5,000 रुपये हैं। अगर इस फाइन से बचना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले अपनी आईटीआर फाइल कर दें।
पैन-आधार को तुरंत करें लिंक
किसी भी पैन को आधार से जोड़ने की डेडलाइन 30 जून 2023 थी, जो अब निकल चुकी है। अभी तक इस बार सरकार ने इस डेडलाइन को बढ़ाने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। यदि किसी व्यक्ति ने अभी भी अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है, तो उनका पैन 1 जुलाई 2023 से निष्क्रिय हो गया होगा। आप कुछ सर्विस का फायदा भी नहीं उठा पा रहे होंगे। आफ जुलाई में भी इसे लिंक कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति 1,000 रुपये की पेनाल्टी देकर पैन को आधार से लिंक कर सकता है। आपका पैन 30 दिनों में एक्टिव हो जाएगा।
छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ा ब्याज
केंद्र सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं पर जुलाई-अक्टूबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। ये 1 जुलाई से लागू हो गई है। अगर आप भी इसमें पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। सरकार ने ब्याज 0.10 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक बढ़ाया है।
EPFO की उच्च पेंशन की आखिरी तारीख
EPFO की ओर से ज्यादा पेंशन पाने के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2023 है। समय रहते आप इसके लिए कर दीजिए।
क्रेडिट कार्ड से विदेश में पेमेंट
सरकार की ओर से विदेशों में क्रेडिट कार्ड के जरिए किये जाने वाले पेमेंट पर 1 जुलाई से LRS के तहत लाया जाना था लेकिन ये एक अक्टूबर से लागू होगा।