Credit Cards

June auto sales : मारुति और हुंडई में दोहरे अंकों में गिरावट, महिंद्रा और टोयोटा की बिक्री बढ़ी

June auto sales: भारत में जून के वाहन बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि मारुति सुजुकी और हुंडई की बिक्री में भारी गिरावटआई है। जबकि महिंद्रा और टोयोटा ने बिक्री में बढ़त दर्ज की है। जीडीपी में बढ़त के बावजूद खर्च बढ़ने से जुड़े मुद्दों और भू-राजनीतिक कारकों ने मांग पर निगेटिव असर डाला

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 10:47 AM
Story continues below Advertisement
June auto sales: जून में मारुति के बिक्री आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे हैं। सालाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री 12 फीसदी घटी है

June auto sales : जून 2025 में वाहनों की बिक्री में मिला-जुला रुझान देखने को मिला है। मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी प्रमुख कार बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में दोहरे अंकों में गिरावट आई है। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जैसी अन्य कंपनियों की बिक्री में बढ़त देखने को मिली है। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी काफी हद तक अच्छी रही है।

जून में मारुति की बिक्री 6.3 फीसदी घटी है। हालांकि इसके एक्सपोर्ट में 22 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। उधर, हुंडई (HYUNDAI MOTOR) ने पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी कम गाड़ियां बेचीं हैं। वहीं, हीरो मोटो के बिक्री आंकड़े अच्छे रहे हैं। कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।

हीरो मोटो


जून में हीरो मोटो के बिक्री आंकड़ें अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में अच्छी डिमांड से ग्रोथ में मदद मिली है। कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 10 फीसदी बढ़ी है। इस अवधि में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदा और स्कूटर बिक्री 37 फीसदी बढ़ी है।

मारुति

जून में मारुति के बिक्री आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे हैं। सालाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री 12 फीसदी घटी है। हालांकि एक्सपोर्ट 22 फीसदी बढ़ा है।

एंट्री लेवल की गाड़ियों और यूटिलिटी दोनों की बिक्री घटी है। एट्री सेगमेंट में बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी घटी है। वहीं, यूटिलिटी व्हीकल बिक्री पर सालाना आधार पर 9 फीसदी का दबाव दिखा है।

हुंडई ( Hyundai)

जून में हुंडई की बिक्री मोटे तौर पर उम्मीद के मुताबिक रही है। कंपनी की कुल बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट आई है। जून में कंपनी की बिक्री 8 फीसदी गिरने का अनुमान था। एक्सपोर्ट में अच्छी ग्रोथ से बिक्री को सपोर्ट मिला है। जून में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी घटी है। वहीं एक्सपोर्ट 15 फीसदी बढ़ा है। पहली तिमाही में सेल्स में एक्सपोर्ट का योगदान सालाना आधार पर 26.7 फीसदी के मुकाबले 22.2 फीसदी रहा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

कंपनी के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा के मुताबिक जून में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 18 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। कंपनी की बिक्री तिमाही आधार पर 40,022 इकाइयों से बढ़कर 47,306 इकाई हो गई है जो एसयूवी की बिक्री में अब तक की सबसे अधिक तिमाही बढ़त है।

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। जून में कंपनी की बिक्री पिछले साल की 43,524 इकाइयों की तुलना में 37,083 इकाइयों पर आ गई है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एमडी शैलेश चंद्रा को इंडस्ट्री की ग्रोथ में सुस्ती की उम्मीद है। लेकिन उनका मानना ​​है कि नए लॉन्च से कंपनी को हैचबैक, एसयूवी और ईवी सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

दोपहिया वाहन सेगमेंट टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2,81,012 यूनिट रही है। जबकि रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 66,117 यूनिट से सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 76,957 यूनिट रही है।

हालांकि,बजाज ऑटो ने कमर्शियल वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। जो पिछले वर्ष 2,16,451 यूनिटों की तुलना में 1,88,460 यूनिट रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।