Get App

June auto sales : मारुति और हुंडई में दोहरे अंकों में गिरावट, महिंद्रा और टोयोटा की बिक्री बढ़ी

June auto sales: भारत में जून के वाहन बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि मारुति सुजुकी और हुंडई की बिक्री में भारी गिरावटआई है। जबकि महिंद्रा और टोयोटा ने बिक्री में बढ़त दर्ज की है। जीडीपी में बढ़त के बावजूद खर्च बढ़ने से जुड़े मुद्दों और भू-राजनीतिक कारकों ने मांग पर निगेटिव असर डाला

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 10:47 AM
June auto sales : मारुति और हुंडई में दोहरे अंकों में गिरावट, महिंद्रा और टोयोटा की बिक्री बढ़ी
June auto sales: जून में मारुति के बिक्री आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे हैं। सालाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री 12 फीसदी घटी है

June auto sales : जून 2025 में वाहनों की बिक्री में मिला-जुला रुझान देखने को मिला है। मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी प्रमुख कार बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में दोहरे अंकों में गिरावट आई है। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जैसी अन्य कंपनियों की बिक्री में बढ़त देखने को मिली है। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी काफी हद तक अच्छी रही है।

जून में मारुति की बिक्री 6.3 फीसदी घटी है। हालांकि इसके एक्सपोर्ट में 22 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। उधर, हुंडई (HYUNDAI MOTOR) ने पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी कम गाड़ियां बेचीं हैं। वहीं, हीरो मोटो के बिक्री आंकड़े अच्छे रहे हैं। कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।

हीरो मोटो

जून में हीरो मोटो के बिक्री आंकड़ें अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में अच्छी डिमांड से ग्रोथ में मदद मिली है। कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 10 फीसदी बढ़ी है। इस अवधि में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदा और स्कूटर बिक्री 37 फीसदी बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें