June auto sales : जून 2025 में वाहनों की बिक्री में मिला-जुला रुझान देखने को मिला है। मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी प्रमुख कार बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में दोहरे अंकों में गिरावट आई है। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जैसी अन्य कंपनियों की बिक्री में बढ़त देखने को मिली है। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी काफी हद तक अच्छी रही है।