Get App

अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्कीम, पढ़ाई से लेकर शादी तक का हो जाएगा इंतजाम

क्या आप भी अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्कीम तलाश रहे हैं? ऐसी स्कीम जिसमें निवेश करके बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक चिंता खत्म हो जाए। बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना हर माता-पिता की प्राथमिकता होती है। सही निवेश योजनाएं बच्चों के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 2:29 PM
अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्कीम, पढ़ाई से लेकर शादी तक का हो जाएगा इंतजाम
सही निवेश योजनाएं बच्चों के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करती है।

क्या आप भी अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्कीम तलाश रहे हैं? ऐसी स्कीम जिसमें निवेश करके बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक चिंता खत्म हो जाए। बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना हर माता-पिता की प्राथमिकता होती है। सही निवेश योजनाएं बच्चों के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करती है। बाजार में कई ऑप्शन हैं, लेकिन हर योजना के अलग फायदे और कारण होते हैं। यहां कुछ प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है, जो बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में सहायक हैं।

1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में शुरू की गई थी। बेटियों की शिक्षा और विवाह के खर्च को कम करने के उद्देश्य से यह योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का हिस्सा है। इसमें माता-पिता या अभिभावक लड़की के नाम से खाता खोल सकते हैं। इसमें निवेश पर ज्यादा ब्याज और टैक्स बेनेफिट मिलता है।

2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

माता-पिता अपने नाम के साथ-साथ अपने बच्चों के नाम पर भी पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। PPC खाता लंबे समय के निवेश का ऑप्शन है। इसमें सालाना अधिकतम निवेश सीमा ₹1.5 लाख है और यह टैक्स बेनेफिट भी देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें