Credit Cards

यूपी सरकार के इस योजना के तहत मिलता है मुफ्त इलाज, जानें कौन ले सकता है इसका फायदा

उत्तर प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार को कैशलैस इलाज की सुविधा मिलती है। इसके लिए एक हेल्थ कार्ड जरूरी है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं।

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
इस योजना के तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों अपना और अपने परिवार के सदस्यों का कैशलेस और निशुल्क इलाज करवा सकते हैं (Photo Credit: Canva)

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के बेहतर इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू की है। राज्य सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत 2022 से की गई थी, जिसका उद्देश्य राज्य के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड दिया जाता है, जिससे वे और उनके परिवार के सदस्य कैशलेस और निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इलाज के दौरान जो भी खर्च आता है उसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना राज्य के सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिवारों के लिए चलाई जाती है। इसके स्कीम के तहत लाभार्थी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के समान कर्मचारियों को मुफ्त इलाज प्रदान करना है।

कहां-कहां करवा सकते हैं इलाज


पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना के तहत लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। सरकारी अस्पतालों में इलाज पर कोई खर्च की सीमा नहीं है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में एक साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। इस योजना का फायदा उठाने के लिए लाभार्थी के पास एक स्टेट हेल्थ कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही इस योजना केवल भर्ती होने वाले मरीजों के लिए है।

कैसे करें इसके लिए अप्लाई

स्टेप 1. सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2. इसके बाद 'Apply for State Health Card' ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब अपना मोबाइल नंबर डालें इसके बाद ओटीपी जेनरेट करें, ओटीपी डालकर मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।

स्टेप 4. इसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें।

स्टेप 5. अब परिवार के सदस्यों की जानकारी भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 6. फॉर्म भरने के बाद आपके एप्लिकेशन और डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन की जाएगी।

स्टेप 7. वेरिफिकेशन के बाद आपको एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा या फिर आप https://setu.pmjay.gov.in/setu/pt-deendyal-upadhyay पर भी जाकर क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 8. इसके बाद आपको आधार ईकेवाईसी पूरा करना होगा और फिर अपने स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड करें लें।

Gold Price Today: 83,750 रुपये के नए पीक पर सोने का भाव, 910 रुपये महंगा हुआ गोल्ड, बजट से पहले आई तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।