Credit Cards

कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 10 जुलाई से बंद किया Myntra क्रेडिट कार्ड, ग्राहकों को मिलेगा ये ऑप्शन

Myntra Kotak Mahindra Credit Card: क्या आप भी मिंत्रा से शॉपिंग करते हैं? मिंत्रा के प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने के लिए मिंत्रा-कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाया था। अब आपको झटका लग सकता है। दरअसल, कोटक मं‍ह‍िंद्रा बैंक ने Myntra को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया है

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 2:00 PM
Story continues below Advertisement
Myntra Kotak Mahindra Credit Card: क्या आप भी मिंत्रा से शॉपिंग करते हैं?

Myntra Kotak Mahindra Credit Card: क्या आप भी मिंत्रा से शॉपिंग करते हैं? मिंत्रा के प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने के लिए मिंत्रा-कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाया था। अब आपको झटका लग सकता है। दरअसल, कोटक मं‍ह‍िंद्रा बैंक ने Myntra को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया है। आज 10 जुलाई 2025 से यह कार्ड पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस कार्ड को पहले फैशन प्लेटफॉर्म Myntra के साथ पार्टनरशीप में लॉन्च किया गया था। यह कार्ड यूजर्स को Myntra पर इंस्टेंट डिस्काउंट और फ्री मेंबरशिप जैसे फायदे देता था।

अब ग्राहकों को मिलेगा नया कार्ड

बैंक के मुताबिक अब सभी मौजूदा Myntra कार्डधारकों को कोटक लीग प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड में बदला जाएगा। इस नए कार्ड में Myntra से जुड़े लाभ नहीं होंगे, लेकिन यह लाइफस्टाइल रिवॉर्ड और माइलस्टोन बेनिफिट्स पर फोकस होगा।


क्या करना चाहिए Myntra कार्डहोल्डर्स को?

कोटक मं‍ह‍िंद्रा बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे नए लीग प्लैटिनम कार्ड के फीचर्स को ध्यान से पढ़ें और देखें कि क्या यह उनके खर्च करने की आदतों से मेल खाता है।

10 जुलाई से पहले कर लें ये काम

अगर आपने अपने Myntra कार्ड से कोई ऑटोमैटिक पेमेंट या स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन लिंक किया है, तो उसे अपडेट कर लें। अगर आप नए कार्ड में शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं, तो कोटक कस्टमर केयर सेंटर से बात करके अपना क्रेडिट कार्ड बंद कर दें। नए कार्ड के फायदे दूसरे कार्ड्स से तुलना करके कोई बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।

कोटक लीग प्लैटिनम कार्ड के फायदे

150 रुपये खर्च करने पर 8 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। ये रिवार्ड प्वाइंट फ्यूल, रेंट, वॉलेट लोड, एजुकेशन और गेमिंग के लिए पेमेंट करने पर रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे। फ्यूल और रेलवे सरचार्ज पर छूट मिलेगी। माइलस्टोन बेनिफिट्स के तहत फ्री PVR टिकट या बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स। सालाना चार्ज 499 रुपये टैक्स के साथ, जो Myntra कार्ड के बराबर है। अगर आप इस बदलाव से सहमत नहीं हैं या कोई और कार्ड चाहते हैं, तो 10 जुलाई से पहले कोटक कस्टमर केयर से संपर्क करें। इसके बाद आपका कार्ड अपने आप League Platinum कार्ड में बदल जाएगा।

दूसरे शहर में शिफ्ट कराना चाहते हैं बैंक सेविंग अकाउंट, ऑनलाइन हो जाएगा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।