दूसरे शहर में शिफ्ट कराना चाहते हैं बैंक सेविंग अकाउंट, ऑनलाइन हो जाएगा ट्रांसफर, 5 बातों का रखें ध्यान

Saving Account: क्या आप एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो रहे हैं? या दिल्ली में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं? आप अपनी सेविंग अकाउंट बैंक की ब्रांच को बदलना चाहते हैं? आज के समय में कई बैंक जैसे कि कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ऑनलाइन ब्रांच ट्रांसफर की सुविधा देते हैं

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
आप अपनी सेविंग अकाउंट की बैंक ब्रांच को बदलना चाहते हैं?

Saving Account: क्या आप एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो रहे हैं? या दिल्ली में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं? आप अपनी सेविंग अकाउंट बैंक की ब्रांच को बदलना चाहते हैं? आज के समय में कई बैंक जैसे कि कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ऑनलाइन ब्रांच ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। यह प्रोसेस आसान बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।

1. क्या ब्रांच ट्रांसफर ऑनलाइन हो सकता है?

हां, अब कई बैंक ऑनलाइन ब्रांच ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। इसके लिए आपको अपनी मौजूदा ब्रांच में ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करना होता है। जब ब्रांच बदलती है तो आपके अकाउंट का IFSC कोड भी बदल जाता है। इसलिए ऑनलाइन बैंकिंग, ऑटो डेबिट, SIP जैसी सर्विस में बदलाव करना जरूरी होता है।


2. किन खातों का ट्रांसफर नहीं हो सकता?

अगर आपने अभी तक अपने अकाउंट का KYC यानी Know Your Customer पूरा नहीं किया है, तो ब्रांच ट्रांसफर की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा, फ्रोजन या इनऑपरेटिव अकाउंट यानी जहां 2 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, वह भी ट्रांसफर नहीं किये होते।

3. ऑटो-पेमेंट और SIP अपडेट करें

अगर आपके सेविंग अकाउंट से कोई ऑटो डेबिट, EMI या SIP लिंक है, तो ब्रांच बदलते ही उसका IFSC कोड बदल जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि आप उन सभी सर्विस को अपडेट कर लें, ताकि किसी भी जरूरी पेमेंट में रुकावट न आए।

4. किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?

ब्रांच ट्रांसफर के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। नीचे उन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है।

आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)

पता प्रूफ (Address Proof)

अकाउंट से जुड़ी जानकारी (पासबुक या स्टेटमेंट)

चेकबुक (अगर हो तो)

5. लॉकर सुविधा पर क्या असर पड़ेगा?

अगर आपकी मौजूदा ब्रांच में लॉकर है, तो वो नई ब्रांच में ऑटोमैटिक ट्रांसफर नहीं होगा। आमतौर पर आपको पुराने लॉकर को बंद कर नया लॉकर नई ब्रांच में लेना पड़ता है। इसके लिए पहले से संपर्क कर लेना सही रहता है, क्योंकि नई ब्रांच में लॉकर की उपलब्धता जरूरी होती है।

पोस्ट ऑफिस की बेस्ट स्कीम! हर महीने 5 साल तक मिलेंगे 9,250 रुपये, बस एक बार जमा कर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 10, 2025 1:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।