Ladli Behna Yojana: कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 19वीं किश्त, यहां चेक करें स्टेटस

Ladli Behna Yojana 19th instalment release date: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को दिसंबर 2024 में मिलने वाली 19वीं किश्त का इंतजार है। यह किश्त 10 दिसंबर 2024 को जारी होनी थी लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ये कल 11 दिसंबर 2024 को जारी की जाएगी

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
Ladli Behna Yojana 19th instalment release date: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को दिसंबर 2024 में मिलने वाली 19वीं किश्त का इंतजार है।

Ladli Behna Yojana 19th instalment release date: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को दिसंबर 2024 में मिलने वाली 19वीं किश्त का इंतजार है। यह किश्त 10 दिसंबर 2024 को जारी होनी थी लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ये कल 11 दिसंबर 2024 को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव इस किश्त को 11 दिसंबर 2024 को जन-कल्याण पर्व के तहत देंगे।

योजना के तहत कितना मिलेगा पैसा?

लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये यानी मंथली 1,250 रुपये दिये जाते हैं। यह रकम केवल आधार-लिंक्ड और डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर इनेबल्ड बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह योजना जून 2023 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।


लाड़ली बहन योजना के नियम

महिलाएं मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए। केवल विवाहित महिलाएं इस योजना की पात्र होंगी। इसमें विधवा, तलाकशुदा और परिवार से अलग हुई महिलाएं भी शामिल हैं। महिला की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अविवाहित महिलाएं योजना के तहत पात्र नहीं हैं।

ऑनलाइन कैसे चेक करें स्टेटस?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: cmladlibahna.mp.gov.in।

Application & Payment Status पर क्लिक करें।

अपना एप्लिकेशन नंबर डालें और कैप्चा कोड भरकर OTP लें।

OTP डालें और Search पर क्लिक करें। पेमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा।

क्या अन्य योजनाओं से कम अमाउंट पाने वाले लाभार्थी भी पात्र हैं?

हां, यदि लाभार्थी किसी अन्य योजना से 1,250 रुपये से कम अमाउंट ले रहा है, तो बैलेंस अमाउंट इस योजना के तहत मिलेगा।

क्या कोई इनकम प्रूफ की जरूरत होगी?

नहीं, अप्लाई करने के लिए किसी भी इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होगी।

योजना के तहत कम मिलता है पैसा?

हर एक महीने की 10 तारीख को लाभार्थी महिला के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं।

PAN 2.0: टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी है पैन 2.0 बनवाना? आधार की तरह काम करेगा नया पैन, यहां जानें कारण

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 10, 2024 4:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।