Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana 2023: केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकारें दोनों ही महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए साल 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने MP लाडली बहना योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत अप्लाई करने की प्रक्रिया 5 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत आप ग्रांम पंचायत के तहत फॉर्म भरके जमा कर सकते हैं।
लाडली बहना योजना क्या है?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली बहना योजना की शुरूआत 28 जनवरी 2023 को की। राज्य सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना के तहत ही लाडली बहना योजना के तहत ही इस योजना को चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना के तहत मजदूर और कमजोर वर्ग की महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। यानी, हर महीने 1,000 रुपये दिये जाएंगे। ये पैसा महिलाओं के बैंक खाते में आएगा।
लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
अप्लाई करने वाले का आधार कार्ड
डॉक्यूमेंट्स को लेकर जिला विदिशा की कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में आवेदकों को आय प्रमाण पत्र और स्थानीय निवास प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत नहीं है। केवल एक आईडी और आधार कार्ड की जरूरत होगी। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लाडली बहना योजना को लेकर आ रहे सवालों के जवाब में ये बात कही है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में आवेदकों को आय प्रमाण पत्र एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। केवल समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की आवश्कता होगी।