सरकार ने 1.27 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में भेजे 1,250 रुपये, महिलाएं तुरंत ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को किश्त ट्रांसफर की जा चुकी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार 10 फरवरी को लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 1,553 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 3:12 PM
Story continues below Advertisement
लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को किश्त ट्रांसफर की जा चुकी है।

सरकार ने 1.27 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में 1,250 रुपये भेजे हैं। महिलाएं अपना बैंक अकाउंट तुरंत चेक करके पता कर सकती हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को किश्त ट्रांसफर की जा चुकी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार 10 फरवरी को लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 1,553 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि बहनों को दिया जाने वाला पैसा 1,250 रुपये भविष्य में बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा।

क्या है लाड़ली बहना योजना?

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और फाइनेंशियल स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है। शुरुआत में इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,000 रुपये मंथली दिये जाते थे। इसे बाद में बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया। अब सरकार इस अमउंट को बढ़ाकर 3,000 रुपये किये जाने की जरूरत है।


कौन-कौन हैं पात्र?

इस योजना का लाभ लेने के लिए यह नियम पूरा होना है जरूरी

मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी हों।

उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच हो।

सालाना पारिवारिक इनकम 2.50 रुपये लाख से कम हो।

शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं पात्र हैं।

योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 1 जनवरी 1961 से 1 जनवरी 2000 के बीच जन्मी महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा, सामाजिक न्याय विभाग के वे पेंशनर्स जो अन्य सरकारी योजनाओं से 1,250 रुपये से कम पेंशन पाते हैं, उन्हें भी इस योजना के तहत अंतर का अमाउंट दिया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई महिला अन्य योजना से 600 रुपये पेंशन ले रही है तो सरकार 650 रुपये एक्स्ट्रा देकर 1,250 रुपये कर देती है।

कैसे चेक करें पेमेंट स्टेटस?

अगर किसी महिला को अपने पेमेंट की स्थिति जाननी है तो ये स्टेप्स फॉलो करें।

आधिकारिक लाड़ली बहना योजना वेबसाइट पर जाएं।

Application & Payment Status पर क्लिक करें।

अपना आवेदन नंबर या सदस्य नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से वैरिफाई करें। आपको स्टेटस पता चल जाएगा।

Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना, चेक करें 10 ग्राम सोने का भाव

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2025 3:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।