Credit Cards

अब WhatsApp से भर सकते हैं LIC प्रीमियम, जानिये एलआईसी प्रीमियम घर बैठे ऑनलाइन भरने का तरीका

LIC: अब आप Whatsapp से अपना LIC प्रीमियम भर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को एक और बड़ी सर्विस दी है। अब आप WhatsApp के जरिए भी अपनी LIC पॉलिसी का प्रीमियम पे कर सकते हैं

अपडेटेड May 10, 2025 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
LIC: अब आप Whatsapp से अपना LIC प्रीमियम भर सकते हैं।

LIC: अब आप Whatsapp से अपना LIC प्रीमियम भर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को एक और बड़ी सर्विस दी है। अब आप WhatsApp के जरिए भी अपनी LIC पॉलिसी का प्रीमियम पे कर सकते हैं। LIC ने अपने WhatsApp Bot सर्विस के जरिए यह नई सर्विस शुरू की है। इसका मकसद ग्राहकों को कहीं से भी कभी भी आसान और तेज तरीका देना है।

WhatsApp पर कैसे करें प्रीमियम पेमेंट?

LIC की इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को बस LIC के WhatsApp नंबर 8976862090 पर 'HI' लिखकर भेजना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर कई विकल्प आएंगे, जिनमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं। अगर आपने LIC की वेबसाइट पर पहले से अपनी पॉलिसी रजिस्टर कर रखी है, तो आप सीधे WhatsApp Bot पर अपने ड्यू प्रीमियम देख सकते हैं। वहीं से UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड से पेमेंट भी कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद आपको तुरंत रसीद भी मिल जाएगी।


LIC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि इस सर्विस से ग्राहकों को सर्विस के साथ-साथ ऑपरेशन में तेजी और ट्रांसपेरेंसी भी मिलेगी। WhatsApp जैसे फेमस माध्यम से LIC सर्विस अब पहले से ज्यादा आसान हो जाएंगी।

LIC पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

अगर आप अभी तक LIC की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो सबसे पहले आपको www.licindia.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए ये स्टेप्स फॉले करने होंगे।

अब आप WhatsApp के जरिए भी अपनी LIC पॉलिसी का प्रीमियम पे कर सकते हैं। अब आप WhatsApp के जरिए भी अपनी LIC पॉलिसी का प्रीमियम पे कर सकते हैं।

क्या-क्या चाहिए?

अपनी पॉलिसी नंबर (जो आपके या आपके नाबालिग बच्चों के नाम पर हो)

प्रीमियम का अमाउंट (GST/सर्विस टैक्स को छोड़कर)

PAN कार्ड या पासपोर्ट की स्कैन कॉपी (100 KB से कम साइज में, jpg/jpeg फॉर्मेट में)

स्टेप्स

LIC वेबसाइट खोलें और Customer Portal पर क्लिक करें।

New User पर क्लिक करें।

अपना यूजर आईडी और पासवर्ड चुनकर रजिस्टर करें।

लॉगिन करने के बाद Basic Services में जाकर Add Policy पर क्लिक करें और अपनी सभी पॉलिसी जोड़ें।

इसके बाद आप Basic Services का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप प्रीमियम सर्विस (Premier Services) चाहते हैं, तो आगे दिए गए 3 स्टेप्स को फॉलो करें।

Premier Services के लिए रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: फॉर्म भरें

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपके पहले से दिए गए मोबाइल नंबर, ईमेल और जन्मतिथि अपने आप आ जाएंगे

PAN या पासपोर्ट नंबर भरें।

अपनी सभी पॉलिसी नंबर लिस्ट में दिखेंगी।

स्टेप 2: फॉर्म प्रिंट करें और साइन करें।

फॉर्म को डाउनलोड करें, चेक करें और साइन करें।

साथ में PAN या पासपोर्ट की स्कैन कॉपी तैयार रखें (100 KB से कम साइज)

स्टेप 3: फॉर्म और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

वेबसाइट पर जाकर स्कैन किए गए फॉर्म और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

सबमिट बटन दबाएं।

आपको SMS और ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी।

3 वर्किंग डेज में Customer Zone वेरिफिकेशन के बाद Premier सर्विस शुरू हो जाएंगी।

LIC की यह नई WhatsApp सर्विस न सिर्फ टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल है बल्कि यह ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ा बदलाव है। अब आप घर बैठे, बिना किसी झंझट के अपने पॉलिसी का प्रीमियम WhatsApp जैसे आसान प्लेटफॉर्म से भर सकते हैं।

Bitcoin ने पार किया 100000 डॉलर का स्तर, Altcoins में भी जबरदस्त उछाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।