क्या आप भी LIC पॉलिसी लेकर भूल गए हैं? LIC के पास है 880 करोड़ का अनक्लेम्ड अमाउंट, चेक करें आपने पॉलिसी क्लेम की या नहीं?

LIC Policy Claim: हम में से ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि एलआईसी करके भूल जाते हैं। ऐसा तब ज्यादा होता है जब पॉलिसी को साल में एक बार भरते हैं। ये याद नहीं रहता कि कब एलआईसी प्रीमियम भरने का लास्ट ईयर है। कई बार पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु होने पर नॉमिनी को ही नहीं पता होता कि पॉलिसी है

अपडेटेड Dec 18, 2024 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
LIC Policy Claim: हम में से ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि एलआईसी करके भूल जाते हैं।

LIC Policy Claim: हम में से ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि एलआईसी करके भूल जाते हैं। ऐसा तब ज्यादा होता है जब पॉलिसी को साल में एक बार भरते हैं। ये याद नहीं रहता कि कब एलआईसी प्रीमियम भरने का लास्ट ईयर है। कई बार पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु होने पर नॉमिनी को ही नहीं पता होता कि पॉलिसी है। उस पॉलिसी को क्लेम करने कोई नहीं आता। ऐसी ही अनक्लेम्ड पॉलिसी के बारे में सरकार ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास फाइनेंशियल ईयर 2023–2024 में ₹880.93 करोड़ का मैच्योरिटी अमाउंट की अनक्लेम्ड एलआईसी हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि इस साल 3,72,282 पॉलिसीधारकों ने अपनी मॅच्योरिटी बेनिफिट्स नहीं लिए हैं।

कैसे चेक करें LIC का अनक्लेम्ड अमाउंट?

LIC पॉलिसी में अगर कोई राशि अनक्लेम्ड है तो इसे ऑनलाइन आसानी से चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपनी नीचे बताई जानकारी चाहिए होगी।


एलआईसी पॉलिसी नंबर

पॉलिसीधारक का नाम

जन्मतिथि

पैन कार्ड

LIC वेबसाइट पर अनक्लेम्ड अमाउंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।

‘Customer Service’ पर क्लिक करें और ‘Unclaimed Amounts of Policy Holders’ चुनें।

आवश्यक जानकारी जैसे पॉलिसी नंबर, नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड की जानकारी डालें।

‘Submit’ पर क्लिक करें। इसके बाद जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

अनक्लेम्ड अमाउंट के साथ क्या करती है LIC?

अगर कोई अमाउंट 10 साल से ज्यादा समय तक अनक्लेम्ड रहता है है, तो इसे सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड (Senior Citizen Welfare Fund) में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस फंड का इस्तेमाल सीनियर सिटीजन को लाभ पहुंचाने के लिए किया जाता है।

बीमा नियामक IRDAI के नियमों के अनुसार कोई भी अमाउंट तय तारीख से छह महीने या मैच्योरिटी की तारीख के बाद तक अनक्लेम्ड रहती है। उसे अनक्लेम्ड अमाउंट की केटेगरी में डाल दिया जाता है। LIC ग्राहक अपनी पॉलिसी की स्थिति समय पर जांच कर सकते हैं ताकि वे अपने मैच्योरिटी अमाउंट को समय पर क्लेम कर सकें।

Bank Holiday: कल गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 19 दिसंबर की छुट्टी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 18, 2024 4:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।