LPG Cylinder Price Cut 1 July 2025: मोदी सरकार ने आम लोगों को 1 जुलाई को राहत दी है। सरकार ने एलीपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। सरकार ने सिलेंडर के दाम 58.50 रुपये रुपये तक कम किये हैं। ये दाम सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर घटाये हैं। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर होटलों, रेस्टोरेंट्स और छोटे कारोबारियों के कारोबार पर होगा।
जानें देश के बड़े शहरों में क्या रहा सिलेंडर का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी लिस्ट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 58.50 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1,665 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,723.50 रुपये थी। इसी तरह मुंबई में यह सिलेंडर 1,674.50 रुपये से घटकर 1,616 रुपये का हो गया है।
देश के प्रमुख शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट
दिल्ली: 1,665 रुपये (पहले 1,723.50 रुपये)
कोलकाता: 1,769 रुपये (पहले 1,826 रुपये)
मुंबई: 1,616 रुपये (पहले 1,674.50 रुपये)
चेन्नई: 1,823.50 रुपये (पहले 1,881 रुपये)
साल 2025 में कई बार कम हुए हैं दाम
पिछले कुछ महीनों से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार कमी की गई है। अप्रैल, मई और जून 2025 में सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। अप्रैल में करीब 41 रुपये, मई में 14.50 रुपये और जून में 24 रुपये तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ था। हालांकि, मार्च में 6 रुपये दाम बढ़े थे, लेकिन फरवरी में 7 रुपये कम हुए थे। अब जुलाई में भी कंपनियों ने सिलेंडर के दाम कर करके ग्राहकों को राहत दी है।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में नहीं किया कोई बदलाव
एक ओर जहां कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत अब भी 853 रुपये है।
देश के बड़े शहरों में 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी जाती है सब्सिडी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत करीब 10 करोड़ परिवारों को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। यह अमाउंट सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं।