Credit Cards

जूते खरीदते समय नए GST नियम पर दीजिए ध्यान, हो जाएगी तगड़ी बचत; समझिए पूरा हिसाब

Shoes GST rate: त्योहारी सीजन में जूते खरीदते समय नए GST नियमों का ध्यान देना जरूरी है। इससे आपकी अच्छी बचत हो सकती है। नए GST नियम के साथ समझिए पूरा कैलकुलेशन।

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 7:28 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप ₹2500 के जूते खरीदते हैं, तो आपको सिर्फ 5% GST देना होगा।

Shoes GST rate: अगर आप त्योहारी सीजन में नए जूते खरीदने की सोच रहे, तो आपको पहले नए GST रूल पर गौर कर लेना चाहिए। इस नियम को समझने के बाद आप जूतों की खरीद पर ठीक-ठाक पैसे बचा सकते हैं। आइए समझते हैं कि जूते खरीदते समय किस GST नियम पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सकें।

क्या हैं GST के नए नियम

नए GST नियमों में तीन स्लैब हैं- 5%, 18% और 40%। सभी जरूरी वस्तुएं 5% स्लैब में हैं। लग्जरी आइटम 18% स्लैब में आते हैं। वहीं, सिन गुड्स (sin goods) 40% टैक्स स्लैब में आती हैं।


GST काउंसिल ने फुटवियर पर GST 5% कर दिया है, लेकिन कीमत की सीमा ₹2500 तय की गई है। मतलब ₹2500 तक के जूतों पर केवल 5% GST लगेगा। वहीं, ₹2500 से ऊपर कीमत वाले जूतों पर 18% GST देना होगा।

यानी अगर आप ₹2500 के जूते खरीदते हैं, तो आपको सिर्फ 5% GST देना होगा। लेकिन अगर जूतों की कीमत एक रुपया भी ज्यादा हो, यानी ₹2501 हो, तो आपको 18% GST चुकाना पड़ेगा।

नए नियम कितना बचेगा पैसा

अक्सर ग्राहक यह नहीं देखते कि उनके खरीदे हुए सामान पर कितना GST लगता है। हाल की GST दरों में बदलाव के बाद इस छोटे से फर्क पर ध्यान देना आपको थोड़ी अतिरिक्त बचत करा सकता है।

मान लीजिए आप दो जोड़े जूते खरीद रहे हैं- पहले जोड़े की कीमत ₹2500 और दूसरे की कीमत ₹2501। पहले जोड़े पर GST सिर्फ 5% लगेगा, यानी ₹125। ऐसे में कुल कीमत कीमत होगी ₹2625। लेकिन दूसरे जोड़े की कीमत सिर्फ एक रुपया ज्यादा होने की वजह से GST 18% लग जाता है, यानी ₹450.18, और कुल कीमत बनती है ₹2951.18।

इसका मतलब है कि सिर्फ 1 रुपये की बढ़ोतरी से GST और कुल कीमत में बड़ा अंतर आ जाता है। अगर आप इस अंतर पर ध्यान देंगे, तो सिर्फ 1 रुपये की कीमत कम होने से आप ₹326.18 बचा सकते हैं। इसलिए जूते खरीदते समय कीमत पर ध्यान देना जरूरी है।

ब्रांडेड और भारत में बने जूतों का फर्क

ब्रांडेड और इम्पोर्टेड जूते आमतौर पर ₹2500 से ऊपर के होते हैं, इसलिए 5% GST का फायदा इनमें नहीं मिलेगा। वहीं, भारत में बने जूतों की कम MRP के कारण ग्राहक लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, लेदर और फुटवियर इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले कई मुख्य आइटम पर GST दरें भी कम की गई हैं।

लेदर-फुटवियर इंडस्ट्री को GST राहत

  • शेमोइस लेदर, कंपोजिशन लेदर और टैनिंग/क्रस्टिंग के बाद तैयार लेदर पर GST 12% से घटाकर 5% किया गया।
  • हाइड्स, स्किन्स और लेदर से जुड़े जॉब वर्क पर भी GST 12% से घटाकर 5% किया गया।
  • सरकार का मानना है कि इससे युवा निर्माता पर बोझ कम होगा और उत्पाद उपभोक्ताओं के लिए सस्ते और सुलभ बनेंगे।

यह भी पढ़ें : GST on old gold jewellery: पुराने गहने बेचते समय GST का चक्कर? जानें कब देना होगा टैक्स, कैसे मिलेगी छूट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।