LPG Price: सरकार ने महंगा किया रसोई गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर में एलपीजी सिलेंडर का नया रेट

LPG Price: सरकार ने आम लोगों को झटका दिया है। केंद्रीय बजट के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार ने जो राहत बजट के दिन थी, वह आज वापिस ले ली है। शनिवार 1 मार्च 2025 को इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है।

अपडेटेड Mar 01, 2025 पर 7:23 AM
Story continues below Advertisement
LPG Price 1 March: आज 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है।

LPG Price: सरकार ने आम लोगों को झटका दिया है। केंद्रीय बजट के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार ने जो राहत बजट के दिन थी, वह आज वापिस ले ली है। शनिवार 1 मार्च 2025 को इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की बढ़ोतरी

दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,803 रुपये में मिलेगा, जो फरवरी में 1,797 रुपये था। इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर का दाम कोलकाता में 1,913 रुपये हो गया है, जो फरवरी में 1,907 रुपये था। मुंबई में यह सिलेंडर अब 1,755.50 रुपये में मिलेगा, जबकि फरवरी में इसकी कीमत 1,749.50 रुपये थी। चेन्नई में भी मामूली बढ़ोतरी के साथ अब इसकी कीमत 1,918 रुपये हो गई है।


घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर

घरेलू 14 किलो एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये पर स्थिर बना हुआ है।

लखनऊ: 840.50 रुपये

कोलकाता: 829 रुपये

मुंबई: 802.50 रुपये

चेन्नई: 818.50 रुपये

बीते सालों की तुलना में कम बढ़ोतरी

मार्च महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह सबसे कम बढ़ोतरी है। पिछले साल 1 मार्च 2024 को एक बार में 352 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इस बार फरवरी में मिले 7 रुपये की मामूली राहत को अब फिर बढ़ी हुई कीमतों के साथ लगभग खत्म कर दिया है।

Gold Price Today: दिल्ली और इंदौर में सस्ता हुआ सोना, चेक करें कितनी कम हुई गोल्ड की कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।