Credit Cards

LPG Price: कल 1 अक्टूबर को सस्ता होगा सिलेंडर या महंगा? क्या कहता है बीते सालों का ट्रेंड

LPG Price: अक्टूबर का महीना हमेशा त्योहारों से रौनक लेकर आता है। सरकार ज्यादातर त्योहारों के समय में घरेलू एलीपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाती है। सरकार ने इस साल 2025 में 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ज्यादातर त्योहारों के समय में घरेलू एलीपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाती है।

LPG Price: अक्टूबर का महीना हमेशा त्योहारों से रौनक लेकर आता है। सरकार ज्यादातर त्योहारों के समय में घरेलू एलीपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाती है। सरकार ने इस साल 2025 में 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। ऐसे में लोग अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि 1 अक्टूबर को जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नए रेट जारी करेंगी, तो उन्हें त्योहारी सीजन पर महंगाई का झटका नहीं लगेगा।

अगर पिछले सालों के रेट पर नजर डालें तो, अक्टूबर 2020 में दिल्ली में सिलेंडर 594 रुपये में मिल रहा था। इसके बाद 2021 में कीमतें बढ़कर करीब 899.50 रुपये तक पहुंच गईं। 2022 में यह 1053 रुपये तक गया, लेकिन अक्टूबर में कोई बदलाव नहीं हुआ। 2023 में अगस्त के अंत में दाम घटकर 903 रुपये पर आ गए और अक्टूबर में वही रेट बरकरार रहे। 2024 तक आते-आते कीमत और कम होकर 803 रुपये हो गई और अक्टूबर में ग्राहकों को फिर राहत मिली।

आज के रेट (14.2 किलो सिलेंडर, कुछ शहरों में)


दिल्ली – 853 रुपये

मुंबई – 852.50 रुपये

पटना – 942.5 रुपये

लखनऊ – 890.5 रुपये

हैदराबाद – 905 रुपये

वाराणसी – 916.5 रुपये

बेंगलुरु – 855.5 रुपये

(सोर्स: इंडियन ऑयल वेबसाइट)

त्योहारों पर सरकार की सौगात

त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए सिर्फ कीमतों में राहत ही नहीं, बल्कि सरकार की तरफ से तोहफे भी मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1.85 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल देने का फैसला किया है। यह सुविधा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मिलेगी।

इसी बीच केंद्र सरकार ने भी नवरात्रि के शुभारंभ पर बड़ी घोषणा की है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नए कनेक्शन दिए जाएंगे। अभी देशभर में 10 करोड़ 35 लाख सक्रिय उज्ज्वला कनेक्शन हैं। नए कनेक्शन जुड़ने के बाद यह संख्या बढ़कर 10 करोड़ 60 लाख हो जाएगी। सरकार ने बताया कि हर नए कनेक्शन पर लगभग 2050 रुपये का खर्च आएगा।

Gold Price Today: महाअष्टमी पर और महंगा हुआ सोना, 30 सितंबर को 10 बड़े शहरों में इतना है भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।