गाजियाबाद में 48 घंटे में बिक गए लग्जरी फ्लैट्स! 1200 घरों के लिए मिले 3000 करोड़ रुपये

Luxury Flats in Ghaziabad: गौड़ ग्रुप नोएडा के बाद गाजियबाद में भी 4 कमरों के लग्जरी फ्लैट्स बना रहा है। नोएडा में अपनी हाई प्रोफाइल रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए के लिए गौड़ ग्रुप फेमस है

अपडेटेड Aug 31, 2024 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
गौड़ ग्रुप नोएडा के बाद गाजियबाद में भी 4 कमरों के लग्जरी फ्लैट्स बना रहा है।

Luxury Flats in Ghaziabad: गौड़ ग्रुप नोएडा के बाद गाजियबाद में भी 4 कमरों के लग्जरी फ्लैट्स बना रहा है। नोएडा में अपनी हाई प्रोफाइल रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए के लिए गौड़ ग्रुप फेमस है। गौड़ एनवाईसी रेजिडेंस न्यूयॉर्क-स्टाइल के अपार्टमेंट्स ऑफर कर रहा है। इस योजना ने अपने प्री-लॉन्च के पहले 48 घंटों में ही 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुकिंग हासिल की है। तीन गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ 3,000 से अधिक एप्लिकेशन मिली। इसे RERA से भी अप्रूवल मिला है।

परियोजना की मुख्य बातें

गाजियाबाद में इस परियोजना के तहत 11.80 एकड़ में फैले 10 टावर बनाए जाएंगे, जिनमें से हर टॉवर 32 मंजिला ऊंचा होगा। यहां करीब 1,200 लग्जरी फ्लैट्स होंगे, जिनमें 4-बेडरूम यूनिट्स और 4-बेडरूम अपार्टमेंट्स के साथ सर्वेंट क्वार्टर भी होंगे। इन घरों की कीमतें 2.5 करोड़ रुपये से शुरू होती हैं। परियोजना में मैडिसन स्क्वायर से प्रेरित एक क्लब हाउस और 118 मीटर लंबा स्विमिंग पूल जैसी बेहतरीन सर्विस भी होंगी।


गाजियाबाद में बढ़ रही है लग्जरी हाउसिंग की मांग

रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गौड़ एनवाईसी रेजिडेंस की शानदार रिस्पॉन्स से गाजियाबाद में लग्जरी हाउसिंग की बढ़ती मांग को दिखाया है। गुरुग्राम और नोएडा जैसे शहरों में प्रीमियम 4BHK अपार्टमेंट्स की मांग के साथ, गाजियाबाद भी अब एक प्रीमियम लाइफस्टाइल के हब के रूप में उभर रहा है।

Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स की संख्या 5 मिलियन तक पहुंची, जानिए दूसरे ब्रैंड्स

 

गौड़ ग्रुप के निदेशक का बयान

गौड़ ग्रुप के निदेशक सार्थक गौड़ ने कहा कि इस परियोजना की बड़ी सफलता हमारे ग्राहकों के विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में लगभग 65,000 घर बनाए हैं। गौड़ एनवाईसी रेजिडेंस के लिए इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया पाकर वह बेहद खुश हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 31, 2024 12:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।